चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने खरीफ की 17 फसलों (kharif crops msp) की एमएसपी (Minimum support price) को बढ़ा दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की और प्रदेश की जनता की तरफ से केंद्र सरकार का धन्यवाद किया.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस बार जुलाई से पहले ही एमएसपी की घोषणा हो गई है. किसान भी निर्णय कर सकेंगे की कौन सी फसल लगानी है. केंद्र ने फसल के अच्छे रेट दिए हैं. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी. सीएम ने कहा 1200 रुपये में डीएबीपी का कट्टा आज मिल रहा है. डीजल के भी बहुत ज्यादा दाम नहीं बढ़े हैं.
ये भी पढ़िए: केंद्र सरकार ने बढ़ाई खरीफ फसलों की MSP, यहां देखें रेट लिस्ट
बता दें कि गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने 1,162 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसके बाद उन्होंने एमएसपी बढ़ाने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि आज 1,162 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, खेल पर केंद्रित हैं.
16 जिलों को विकास परियोजनाओं की सौगात
इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि 16 जिलों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई है. लगभग 223 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जबकि करीब 938 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.
ये भी पढ़िए: 75 आरक्षण के लिए उद्योगपतियों के साथ होगी सरकार की बैठक, भर्ती प्रक्रिया पर होगी चर्चा
बेरोजगारी बढ़ने पर सीएम की सफाई
वहीं बेरोजगारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बेरोजगारी का कोई ऐसा आंकलन नहीं है. हरियाणा बड़े राज्यों में नंबर 1 पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 8 लाख 80 हजार लोगों ने खुद को बेरोजगार बताया है, जबकि इनमें से ढाई लाख लोग ऐसे हैं जिनकी इनकम 50 हजार से ज्यादा है. अब हम 6 से साढ़े 6 लाख लोगों की चिंता करेंगे. योजनाओ में उन्हें मौका दिया जाएगा.