चंडीगढ़: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वीरवार को चंडीगढ़ में 'व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम' (स्वीप) के तहत आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्वीप एक्शन-प्लान पुस्तक का विमोचन किया.
इसके अलावा, आडियो जिंगल्स और टीवी कैंपेन को भी लॉन्च किया. इस अवसर पर भारत के निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को होगा मतदान, 24 को मतगणना
मतदाता जागरुकता बैनर पर सुनील अरोड़ा ने किए हस्ताक्षर
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और संबंधित जिलों में चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने सिरसा की स्टॉल में लगाए गए 'मतदाता जागरुकता' बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव 2019 में मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने करनाल जिला की प्रदर्शनी में चलाई जा रही डॉक्यूमेंटरी की विशेष तौर पर सराहना की. कुरुक्षेत्र की स्टॉल पर दो युवा श्री कृष्ण और अर्जुन की वेशभूषा में संवाद कर मतदान की अपील कर रहे थे. प्रदर्शनी में खाद्य पदार्थों की पैकिंग, कप, जूट के थैले, कैप, टी-शर्ट पर मतदान करने का संदेश देने के साथ-साथ सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम
- 21 अक्टूबर को होगा हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
- 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
ये भी पढ़ें- EVM पर चुनाव आयोग का दो टूक, नतीजे पक्ष में नहीं आने पर सवाल उठाना गलत