चंडीगढ़: प्रदेश का शिक्षा विभाग नकल को लेकर चाहे लाख दावे करे, मगर सही मायनों में इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित मार्च-2019 की परीक्षाओं के दौरान 12 मार्च तक प्रदेश भर में कुल 1359 अनुचित साधन एवं नकल के केस दर्ज किए गए हैं.
इनके अलावा, अब तक 21 परीक्षा केंद्र रद्द किए गए है और 3 परीक्षा केंद्रों को दूसरे केंद्र में स्थानांतरित किया गया है. परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजरों समेत कुल 36 कर्मचारियों को कोताही बरतने के आरोप में रिलीव किया गया है.
गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च को शुरू हुई हैं, जिसमें बोर्ड के चेयरमैन की फ्लाइंग, सचिव की फ्लाइंग, स्पेशल चेयरमैन की फ्लाइंग, स्पेशल सचिव की फ्लाइंग, रैपिड एक्शन फोर्स तथा उपायुक्त/अतिरिक्त उपायुक्त/उपमंडल अधिकारी/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी/खंड शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारियों की फ्लाइंग ने परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण किए. इन फ्लाइंगस ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधन के मामले प्रयोग करते व नकल करते पकड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के पहले दिन 7 मार्च को अनुचित साधन के कुल 270 मामले, 8 मार्च को 305, 9 मार्च को 225, 11 मार्च को 346 तथा 12 मार्च को 213 मामले विभिन्न फ्लाइंगस द्वारा पकड़े गए.
इसी तरह, 7 मार्च को परीक्षा केंद्र रद्द करने के 6 मामले तथा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में कोताही बरतने पर 4 कर्मचारियों को ड्यूटी से रिलीव किया गया.
इसके बाद, 8 मार्च को परीक्षा केंद्र रद्द करने के 5 मामले, परीक्षा केंद्र स्थानांतरित करने का एक मामला तथा परीक्षा के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 9 कर्मचारियों को ड्यूटी से रिलीव किया गया.
उन्होंने बताया कि 9 मार्च को परीक्षा केंद्र रद्द करने का एक मामला, परीक्षा केंद्र स्थानांतरित करने के 2 मामले तथा परीक्षा के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 9 कर्मचारियों को ड्यूटी से रिलीव किया गया, 11 मार्च को परीक्षा केंद्र रद्द करने के 7 मामले तथा परीक्षा के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 7 कर्मचारियों को ड्यूटी से रिलीव किया गया. इनके अलावा, 12 मार्च को परीक्षा केंद्र रद्द करने के 2 मामले तथा परीक्षा के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 7 कर्मचारियों को ड्यूटी से रिलीव किया गया.