चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बदलाव किये गए हैं. पहले जहां राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य पंचकूला में ध्वजहारोहण करने वाले थे वही अब राज्यपाल अपने आवास पर ध्वजारोहण करेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत की जगह पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे जबकि पानीपत में मुख्यसचिव विजय वर्धन ध्वजारोहण करेंगे. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रेवाड़ी की जगह अब भिवानी में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल रोहतक की जगह रेवाड़ी में ध्वजहारोहण करेंगे.
वहीं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के भी कार्यक्रम में बदलाव हुआ है जोकि फतेहाबाद की जगह अब नूंह में ध्वजारोहण करेंगी. पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक पलवल की जगह फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने वन विभाग के 17 अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा महेन्द्रगढ़ (नारनौल) में, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुरुग्राम में ही ध्वजारोहण करेंगे.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह यमुनानगर में ही ध्वजारोहण करेंगे. सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल करनाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसी प्रकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव झज्जर में ध्वजारोहण करेंगे.
ये भी पढ़ें- जरूरी खबर: ट्रैक्टर परेड को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
रोहतक मंडल के आयुक्त सोनीपत में, फरीदाबाद मंडल के आयुक्त पलवल में, हिसार मंडल के आयुक्त हिसार में, कैथल के उपायुक्त कैथल में, जींद के उपायुक्त जींद में, चरखी दादरी के उपायुक्त चरखी दादरी में, सिरसा के उपायुक्त सिरसा में और फतेहबाद के उपायुक्त फतेहबाद में, रोहतक के उपायुक्त रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे.
आदेशों के अनुसार अगर उपरोक्त लोगों में से कोई उक्त स्थानों पर किन्ही कारणों से नहीं पहुंच पाता तो वहां सम्बंधित उपायुक्त झंडा फहराएंगे.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़: मेट्रो स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था 32 घंटे के लिए बंद