चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल की रहने वाली रवनीत ने हरियाणा सिविल सर्विसेज जुडिशरी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. रवनीत ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल कर ली. उनकी इस सफलता से उनके घर में खुशी का माहौल है. रवनीत के परिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस खुशी का जश्न मना रहे हैं. रवनीत अब जज बनकर हरियाणा में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगी. इस मौके पर हमने रवनीत खास बातचीत की.
इस मौके पर रवनीत का कहना था कि उन्होंने साल 2018 में एलएलएम की डिग्री लेने के बाद एचसीएस की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.
यह काफी कठिन परीक्षा है तो इसके लिए तैयारी भी काफी कठिन थी. रवनीत ने बताया कि वह दिन में ज्यादातर वक्त पढ़ते हुए ही बिताती थी. इसके लिए पहले प्री एग्जाम दिया गया, उसमें पास होने के बाद उन्होंने मेंस का एग्जाम दिया और फिर जनवरी 2019 में इंटरव्यू दिया. इसके बाद ही उन्हें हरियाणा सिविल सर्विसेज जुडिशरी के लिए चुना गया.
रवनीत ने कहा कि वे देश की न्याय व्यवस्था से जुड़ने जा रही हैं और उनका एक ही लक्ष्य है लोगों को न्याय दिलवाना. उन्होंने कहा कि न्याय सबका हक है. रवनीत की सफलता के बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल है. अवनीत के माता-पिता उसकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक