ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में अब नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, इन बाजारों में ऑड-ईवन फार्मूला बरकरार - शनिवार रविवार लॉकडाउन खत्म

चंडीगढ़ शहर में वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगेगा. ये फैसला शुक्रवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

Chandigarh will no longer have weekend lockdown, many markets maintain odd-even formula
चंडीगढ़ में अब नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 9:10 PM IST

चंडीगढ़: व्यापारियों के जबर्दस्त विरोध के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस बार चंडीगढ़ शहर में वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगेगा. हालांकि शहर की भीड़ वाली मार्केट में लागू किया गया ऑड ईवन जारी रहेगा. ये फैसला शुक्रवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. साथ ही सुखना लेक को वीकेंड पर बंद रखने का भी आदेश जारी हुआ है.

बता दें कि कई दिनों से शहर के व्यापारियों की तरफ से वीकेंड लॉक डाउन का विरोध किया जा रहा था. व्यापार संगठनों का कहना था कि कोरोना के कारण उनका भारी नुकसान हुआ है. वैसे में वीकेंड पर दुकानें बंद करने से उन्हें दोहरी मार पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है.

चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण

शहर में कोरोना वायरस अनियंत्रित होता जा रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में 188 नए मरीज सामने आए. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3564 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1544 है.

चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों के संख्या 43 तक पहुंच गई है. इसके अलावा गुरुवार को 181 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1977 तक पहुंच गई है.चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 27,567 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 23,783 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 128 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 92 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- क्या सीवरेज के गंदे पानी से फैलता है कोरोना ? जानिए डॉक्टर्स की राय

चंडीगढ़: व्यापारियों के जबर्दस्त विरोध के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस बार चंडीगढ़ शहर में वीकेंड लॉकडाउन नहीं लगेगा. हालांकि शहर की भीड़ वाली मार्केट में लागू किया गया ऑड ईवन जारी रहेगा. ये फैसला शुक्रवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. साथ ही सुखना लेक को वीकेंड पर बंद रखने का भी आदेश जारी हुआ है.

बता दें कि कई दिनों से शहर के व्यापारियों की तरफ से वीकेंड लॉक डाउन का विरोध किया जा रहा था. व्यापार संगठनों का कहना था कि कोरोना के कारण उनका भारी नुकसान हुआ है. वैसे में वीकेंड पर दुकानें बंद करने से उन्हें दोहरी मार पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है.

चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण

शहर में कोरोना वायरस अनियंत्रित होता जा रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में 188 नए मरीज सामने आए. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3564 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1544 है.

चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों के संख्या 43 तक पहुंच गई है. इसके अलावा गुरुवार को 181 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1977 तक पहुंच गई है.चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 27,567 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 23,783 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 128 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 92 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- क्या सीवरेज के गंदे पानी से फैलता है कोरोना ? जानिए डॉक्टर्स की राय

Last Updated : Aug 28, 2020, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.