चंडीगढ़: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत का मामला सामने आया है. जहां यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे दो छात्रों के घर पर जाकर रविवार रात दो युवकों ने फायरिंग कर दी. इसमें एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मौली जागरां कॉलोनी में युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, पुलिस गिरफ्त में चार आरोपी
घायल युवक का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा है. मृतक छात्र की पहचान अनुज निवासी भिवानी और घायल छात्र की पहचान पवनीत के रूप में हुई है, जो कि हिमाचल प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि दोनों युवक गांव भागो माजरा में सरपंच कॉलोनी के एक घर में किराए पर रह रहे थे.
दरअसल, ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रात में जब युवक घर में सो रहे थे. तभी कुछ युवक घर में घुस गए. जिसके बाद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद मौके पर मौजूद दोनों छात्रों को घायल देखकर उन्हें सरकारी अस्पताल खरड़ ले जाया गया.
अस्पताल में चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया. जबकि पवनीत गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को प्राथमिक सहायता देते हुए पीजीआई पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की रात दो युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर आये और किसी बात को लेकर उनसे बहस करने लगे. इसी बीच अचानक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और फायरिंग करनी शुरू कर दी.
फायरिंग से बचने के लिए युवकों ने छिपने की कोशिश की, लेकिन फायरिंग में अनुज और पवनीत घायल हो गए. इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले. बता दें जिस छात्र को पीजीआई लाया गया था, उस छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मृतक छात्र अनुज हरियाणा के भिवानी का रहने वाला था और वह कंप्यूटर साइंस का छात्र था. सूचना मिलते ही मृत छात्र को खरड़ के मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. इसके साथ ही गुमनाम व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302 धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. - हरजिंदर सिंह, खरड़, एसएचओ
ये भी पढ़ें: पंजाब: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 किमी दूर तक दिखीं लपटें