चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का आगामी बजट सत्र COVID प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई, बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा , पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (CID) आलोक मित्तल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) मनीषा चौधरी भी बैठक में मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में कन्या गुरुकुल की 10 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव
बैठक में फैसला लिया गया है कि विधायक अपने साथ कोई स्टाफ नही लाएंगे. मंत्रियों को एक सहायक लाने की अनुमति होगी.। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 मार्च 2021 से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान COVID प्रोटोकॉल के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विधानसभा में सभी को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही 4 मार्च से एमएलए हॉस्टल में स्थित डिस्पेंसरी में 60 वर्ष से अधिक आयु के विधायकों और अन्य व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां वे स्वेच्छा से टीकाकरण करवा सकते हैं.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मीडियाकर्मी चंडीगढ़ के सेक्टर 3 में स्थित हरियाणा निवास से बजट सत्र को कवर करेंगे. इसके लिए लाइव प्रसारण की सुविधा बड़ी स्क्रीन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
बजट सत्र के लिए आने वाले विधायकों और अधिकारियों का थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा तापमान मापा जाएगा. असामान्य तापमान दर्ज होने पर COVID-19 टेस्ट किया जाएगा.