चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में आज मौसम ने करवट ली है. यमुनानगर में जहां सुबह से ही कोहरे की सफेद चादर छाई है. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ में तड़के सुबह हल्की-हल्की बारिश हुई.
चंडीगढ़ में बदला मौसम
चंडीगढ़ में सुबह अचानक बारिश शुरू हो गई, जो अगले कई घंटों तक जारी रही. अचानक हुई बारिश से तापमान में भी करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट
बता दें कि बुधवार को पूरे दिन चंडीगढ़ में हल्के बादल छाए रहे थे. वहीं गुरुवार को चंडीगढ़ में बारिश शुरू हो गई. बुधवार को जहां चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था. वहीं गुरुवार को तापमान करीब 5 डिग्री गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इसके अलावा गुरुवार को न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़िए: सफेद चादर में लिपटे यमुनानगर में बेहद कम विजिबिलिटी, सड़क पर रेंग रही गाड़ियां
सोमवार के बाद चंडीगढ़ में खिलेगी धूप
आगे आने वाले दिनों की अगर बात करें तो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को चंडीगढ़ में धूप खिलेगी और मौसम साफ रहेगा. कोहरे को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं बारिश के बाद विजिबिलिटी भी साफ रहेगी.