चंडीगढ़ः कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिटी ब्यूटीफुल में कर्फ्यू लगा है और ऐसे में कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
अभी तक 667 लोगों को राउंडअप किया गया है, जबकि पुलिस की तरफ से 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं कर्फ्यू के दौरान नियमों को तोड़ने वाले करीब 232 वाहनों में से 40 वाहनों को पुलिस की तरफ से जब्त किया गया है. चंडीगढ़ में कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. जहां पुलिस की तरफ से कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ लाठी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं गिरफ्तारियां भी की गई हैं.
कर्फ्यू के दौरान होने वाली गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए लोगों को रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से 2 अस्थाई जेलें बनाई गई है. चंडीगढ़ सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया है. जबकि चंडीगढ़ के मनीमाजरा में स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स को भी अस्थाई जेल बनाया गया है. दोनों जेलों में कर्फ्यू के दौरान गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों को पुलिस की तरफ से रखा जाएगा.
चंडीगढ़ में लॉकडाउन के सफल ना रहने के बाद प्रशासन की ओर से शहर में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था. कर्फ्यू के दौरान नियम तोड़ने वालों से चंडीगढ़ पुलिस सख्ती से निपट रही है.
ये भी पढ़ेंः- LOCKDOWN: सरकार ने शिक्षकों से कहा घर जाकर बांटो राशन तो उन्होंने बच्चों को ही बुला लिया