ETV Bharat / state

NIRF Ranking 2020: चंडीगढ़ PGI बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 5:45 PM IST

केंद्र सरकार ने साल 2020 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग जारी कर दी है. NIRF रैंकिंग 2020 के मेडिकल कैटेगरी में चंडीगढ़ PGI को दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

pgimer chandigarh ranked second position in medical category of nirf rankings 2020
मेडिकल संस्थानों की रैंकिंग

चंडीगढ़: हर साल अलग-अलग कैटेगरी में रैंक देने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल मेडिकल कैटेगरी में दिल्ली एम्स के बाद चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि PGIMR को देश भर में दूसरा स्थान दिया है. इस रैंकिंग में तीसरा स्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर मिला है.

देश के मेडिकल संस्थानों में टॉप पर रहने वाले दिल्ली एम्स का स्कोर 90.69 रहा, वहीं दूसरा रैंक हासिल करने वाले चंडीगढ़ PGI का स्कोर 77.8 रहा. तीसरा स्थान हासिल करने वाले क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को 70.32 अंक मिले.

एनआईआरफ द्वारा तैयार देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक जारी किया. एनआईआरएफ रैंकिंग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार किया गया है.

  • ▶️@iitmadras retains its 1st position in overall & engineering category
    ▶️@iiscbangalore tops the University list
    ▶️@IIMAhmedabad tops in Management Category
    ▶️AIIMS tops the Medical category (for 3rd consecutive year)

    — Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी करने को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने कल ही घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में जगह बना पाने में सफल रहे विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट भी जारी की गयी है.

  • ▶️Miranda College retains 1st position amongst colleges
    ▶️Maulana Azad Institute of Dental Sciences secures 1st position in Dental category
    ▶️@IITKgp holds 1st position in the Architecture category

    — Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

NIRF Ranking 2020 के टॉप संस्थान

चिकित्सा

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(एम्स) नई दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (पीजीआईएमआर) चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर

ओवरऑल रैंक

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईएससी बंगलूरु
  • आईआईटी दिल्ली

विश्वविद्यालय

  • आईआईएससी बंगलूरु
  • जेएनयू दिल्ली
  • बीएचयू वाराणसी

इंजीनियरिंग

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी बॉम्बे

मैनेजमेंट

  • आईआईएम अहमदाबाद
  • आईआईएम बंगलूरु
  • आईआईएम कलकत्ता

कॉलेज

  • मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेंस, नई दिल्ली
  • हिन्दू कॉलेज, नई दिल्ली

कानून

  • एनएलयू बंगलूरु
  • एनएलयू दिल्ली
  • एनएलयू हैदराबाद

वास्तुकला

  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी रूड़की
  • एनआईटी कालीकट

चंडीगढ़: हर साल अलग-अलग कैटेगरी में रैंक देने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल मेडिकल कैटेगरी में दिल्ली एम्स के बाद चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि PGIMR को देश भर में दूसरा स्थान दिया है. इस रैंकिंग में तीसरा स्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर मिला है.

देश के मेडिकल संस्थानों में टॉप पर रहने वाले दिल्ली एम्स का स्कोर 90.69 रहा, वहीं दूसरा रैंक हासिल करने वाले चंडीगढ़ PGI का स्कोर 77.8 रहा. तीसरा स्थान हासिल करने वाले क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को 70.32 अंक मिले.

एनआईआरफ द्वारा तैयार देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक जारी किया. एनआईआरएफ रैंकिंग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार किया गया है.

  • ▶️@iitmadras retains its 1st position in overall & engineering category
    ▶️@iiscbangalore tops the University list
    ▶️@IIMAhmedabad tops in Management Category
    ▶️AIIMS tops the Medical category (for 3rd consecutive year)

    — Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी करने को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने कल ही घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में जगह बना पाने में सफल रहे विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट भी जारी की गयी है.

  • ▶️Miranda College retains 1st position amongst colleges
    ▶️Maulana Azad Institute of Dental Sciences secures 1st position in Dental category
    ▶️@IITKgp holds 1st position in the Architecture category

    — Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

NIRF Ranking 2020 के टॉप संस्थान

चिकित्सा

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(एम्स) नई दिल्ली
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (पीजीआईएमआर) चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर

ओवरऑल रैंक

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईएससी बंगलूरु
  • आईआईटी दिल्ली

विश्वविद्यालय

  • आईआईएससी बंगलूरु
  • जेएनयू दिल्ली
  • बीएचयू वाराणसी

इंजीनियरिंग

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी बॉम्बे

मैनेजमेंट

  • आईआईएम अहमदाबाद
  • आईआईएम बंगलूरु
  • आईआईएम कलकत्ता

कॉलेज

  • मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेंस, नई दिल्ली
  • हिन्दू कॉलेज, नई दिल्ली

कानून

  • एनएलयू बंगलूरु
  • एनएलयू दिल्ली
  • एनएलयू हैदराबाद

वास्तुकला

  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी रूड़की
  • एनआईटी कालीकट
Last Updated : Jun 11, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.