चंडीगढ़: ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ के लोगों से इस बारे में बात की. तो उन्होंने हमें कई मुद्दों के बारे में बताया. उनका कहना था चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बुरी तरह से चुका है. सरकार के सारे दावे खोखले साबित हुए हैं. चंडीगढ़ सफाई के मामले में देश में दूसरे स्थान पर था जो अब बिछड़कर बीच में स्थान पर आ गया है. रिपोर्ट देखिए-
वहीं कुछ लोगों का कहना था चंडीगढ़ में शिक्षा का स्तर भी काफी गिर गया है. जो चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी नीचे है यहां पर प्राइवेट स्कूलों में तो अच्छी शिक्षा दी जाती है, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. वहीं चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी नौकरियों का अभी हाल अच्छा नहीं है. युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है जिससे हजारों युवा बेरोजगार है. इस तरह कई ऐसे मुद्दे हैं. जिनको दिमाग में रखकर चंडीगढ़ के मतदाता मतदान करेंगे.