हिसार: हरियाणा का मौसम सर्द होता जा रहा है. हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. हालांकि अब तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना नहीं हुआ है. रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. नमी कम होने के कारण कोहरा छाया रह रहा है. इस बीच हयिाणा और एनसीआर में पहले पखवाडे में ठंड बहुत ज्यादा नहीं रहेगी. नवंबर माह में ज्यादा ठंड नही बढ़ी. इस बार दिसंबर के पहले पखवाडा में भी ठंड बढ़ने की संभावना कम है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मैदानी इलाके में कड़ाके की ठंड अभी नहीं होगी.
दिसंबर के मध्य से अंत तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड: इस बारे में मौसम वैज्ञानिक डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि दिसंबर माह में ठंड बढ़ने के आसा है. इस महीने के बीच बीच में तापमान सामान्य से नीचे तो कभी ऊपर रह सकता है. दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में तापमान में गिरावट देखने की मिलेगी. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं, जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी इलाकों में अभी कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड की एंट्री नहीं होगी.
हरियाणा में नमी कम होने से कोहरा धुंध और बारिश भी हरियाणा एनसीआर में अभी पहले पखवाड़े में नहीं पड़ेगी. हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय इलाकों में जरूर हल्की बर्फबारी हो सकती है. हालांकि दिसंबर के मध्य से अंत तक लोगों को हाड़ कपा देने वाली ठंड से सामना होगा. इस बीच बारिश की गतिविधियां भी सामान्य ही रहने की संभावना है. -डॉ चंद्रमोहन, मौसम वैज्ञानिक
हरियाणा की हवा हुई साफ: इस बीच हरियाणा की आबोहवा में काफी हद तक सुधार हुआ है. गुरुग्राम को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में एक्यूआई अच्छा दर्ज किया गया है. सोमवार सुबह गुरुग्राम का एक्यूआई 272 दर्ज किया गया. वहीं, अंबाला में 111, भिवानी में 174, चरखी दादरी में 139, फरीदाबाद में 146, फतेहाबाद में 103, हिसार में 177, जींद में 140, कुरुक्षेत्र में 131, रोहतक में 159 एक्यूआई सोमवार सुबह दर्ज किया गया. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यहा हरियाणा में अब लोग खुलकर सांस ले सकते हैं. बावजूद इसके बच्चे और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि भले ही एक्यूआई ठीक हो लेकिन मोसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बढ़ रहा ठंड का स्तर, एयर क्वालिटी इंडेक्स में नहीं हो रहा खास सुधार, सिरसा की हवा सबसे खराब
ये भी पढ़ें: हरियाणा में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहें लोग, जानें मौसम का हाल