गुरुग्राम: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के बीच चिन्मय दास कि गिरफ्तारी का पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस विरोध का असर हरियाणा में भी देखने को मिला. गुरुग्राम में बांग्लादेश की घटना का विरोध किया गया. इस बीच रविवार को गुरुग्राम इस्कॉन टैंपल में बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के लिए खास पूजा रखी गई. पूजा के जरिए लोगों ने घटना पर विरोध जताया.
पूरे विश्व को इस ओर देना चाहिए ध्यान: घटना को लेकर लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रहा अत्याचार गलत है. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. अल्पसंख्यकयों पर अत्याचार सोची समझी साजिश है. पूरे विश्व को इस घटना को लेकर विचार करना चाहिए. इस पर न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को ध्यान देना चाहिए. चिन्मय दास की गिरफ्तारी इस बात को जाहिर करती है कि किस तरह से वहां हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है. जो भी वहां हिन्दुओं की आवाज उठा रहा है, उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. बांग्लादेश की घटना के विरोध में गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार को स्पेशल पूजा रखी गई.
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू संतों को निशाना बनाया जा रहा है. चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही दो अन्य संतों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों संत जेल में चिन्मय से मुलाकात करके आश्रम लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चटगांव पुलिस ने यह कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें:रेत की मूर्ति बनाकर बांग्लादेश में धार्मिक अत्याचारों को रोकने की अपील - Sculpture Stop Religious Atrocities