चंडीगढ़: शहर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार सुबह चंडीगढ़ शहर के दो नए क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. शहर के डड्डु माजरा की 65 साल की महिला और सेक्टर-50 का 37 साल का एक युवक पॉजिटिव आया है.
बता दें कि चंडीगढ़ के नए इलाकों से संक्रमण के केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जांच शुरू कर दी है. नए मामलों के आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 418 मरीज हो गए हैं.
गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश के एमएलए हॉस्टल सेक्टर-3 की डिस्पेंसरी में तैनात फार्मासिस्ट हरजिंदर कौर पॉजिटिव पाई गई थी. 45 साल की हरजिंदर कौर सेक्टर-22 में रहती हैं. इसके अलावा मौलीजागरां की 25 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. बापूधाम के बाद मौलीजागरां प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा है. यहां से हर दूसरे दिन एक केस आ रहा है.
इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 418 हो गया है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 86 तक पहुंच चुकी है. शहर में कोरोना की वजह से 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-रादौर के बापा गांव में दो गुटों में विवाद, पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप