पानी के रेट बढ़ाने की तैयारी में चंडीगढ़ नगर निगम, 60 से 90% तक बढ़ सकते हैं पानी के दाम - chandigarh mayor rajesh kaliya
चंडीगढ़ में पानी के दाम बढ़ सकते हैं. इसको लेकर बीजेपी पार्षद इस सदन में बिल पेश करेंगे. बिल पर निगम कमिश्नर केके यादव ने भी मुहर लगा दी है. हालांकि कांग्रेस पार्षदों ने इसका विरोध करने का फैसला लिया है.
![पानी के रेट बढ़ाने की तैयारी में चंडीगढ़ नगर निगम, 60 से 90% तक बढ़ सकते हैं पानी के दाम chandigarh municipal corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5532823-thumbnail-3x2-dcba.jpg?imwidth=3840)
चंडीगढ़: शहर में पानी के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने मुहर लगा दी है. ऐसे में अब ये प्रस्ताव 30 दिसंबर को होने वाली सदन की बैठक में मंथन के लिए पेश किया जाएगा. इस बार जनस्वास्थ्य विभाग ने रेट बढ़ाने का दबाव बनाया हुआ है. हालांकि, कांग्रेसी पार्षद इसके खिलाफ हैं और उनका कहना है कि इससे शहरवासियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
क्या 60 से 90 प्रतिशत तक बढ़ेंगा पानी का दाम ?
नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का रेट 60 से 90 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है. नगर निगम के मेयर राजेश कालिया का कहना है कि साल 2011 के बाद से अब तक पानी के रेट नहीं बढ़े हैं. पिछले साल भी पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उस समय सदन ने पानी के रेट न बढ़ाकर पानी के बिल में 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लगाने का फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें- सरकारी योजनाओं से अंजान किसान, ईटीवी भारत ने किसानों को दी जानकारी
'निगम को पानी सप्लाई से हो रहा है 100 करोड़ का घाटा'
उन्होंने बताया कि नगर निगम को पानी की सप्लाई से होने वाला सलाना घाटा 80 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ हो गया है. पानी का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव 30 दिसंबर को होने वाली सदन की बैठक में लाया जा रहा है. जिस पर कांग्रेस ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है.
'कांग्रेस करेगी पानी के दाम बढ़ाए जाने वाले बिल का विरोध'
कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला ने कहा कि ये रेट न बढ़ाए जाएं. बबला ने कहा कि जब से नगर निगम में भाजपा का कब्जा हुआ है तबसे शहरवासियों पर टैक्स की झड़ी लग गई है. चाहे वो प्रॉपर्टी टैक्स हो, मनोरंजन टैक्स, सीवरेज और काऊ (cow) सेस हो.
बबला ने कहा कि 78 करोड़ रुपये के बिल ऐसे हैं जो कि डिफॉल्टरों से लेने हैं, लेकिन ऐसे बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर सदन में पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया तो कांग्रेस पार्षद इसका विरोध करेंगे.
Body:नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का रेट 60 से 90 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। नगर निगम के मेयर राजेश कालिया का कहना है कि साल 2011 के बाद से अब तक पानी के रेट नहीं बढ़े हैं। पिछले साल भी पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव आया था लेकिन उस समय सदन ने पानी के रेट न बढ़ाकर पानी के बिल में 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लगाने का फैसला लिया था जोकि अब लागू है। उन्होंने बताया कि नगर निगम को पानी की सप्लाई से होने वाला सलाना घाटा 80 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ हो गया है।
बाइट राजेश कालिया ,मेयर
पानी का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव इस माह की 30 दिसंबर को होने वाली सदन की बैठक में लाया जा रहा है। जिस पर कांग्रेस ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला ने कहा कि यह रेट न बढ़ाए जाएं।बबला ने कहा कि जब से नगर निगम में भाजपा का कब्जा हुआ है तब से शहरवासियों पर टैक्स की झड़ी लग गई है। चाहे वह प्रॉपर्टी टैक्स हो, मनोरंजन टैक्स, सीवरेज और काऊ सेस हो। बबला ने कहा कि 78 करोड़ रुपये के बिल ऐसे हैं जो कि डिफाल्टरों से लेने हैं लेकिन ऐसे बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर सदन में पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया तो कांग्रेस पार्षद इसका विरोध करेंगे।
बाइट : देवेंद्र बबला ,कांग्रेस पार्षद
गाैरतलब है कि शहर में पानी के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने पिछले दिनाें मुहर लगा दी थी। इस बार जनस्वास्थ्य विभाग ने रेट बढ़ाने का दबाव बनाया हुआ है। यह प्रपोजल चीफ इंजीनियर शेलेंद्र सिंह की ओर से कमिश्नर केके यादव को पिछले सप्ताह सौंपा गया था।Conclusion: