चंडीगढ़: ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. एक बार फिर खबर दिखाने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की कुंभकर्णी नींद टूटी है. दरअसल, सेक्टर 17 की मल्टी लेवल पार्किंग में फैली अव्यवस्थाएं दिखाने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम ने मामले पर संज्ञान लिया है.
मामले पर सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा ने कहा कि पहले उन्हें मल्टी लेवल पार्किंग में फैली अव्यवस्थाओं की जानकारी नहीं थी, लेकिन खबर दिखाने के बाद ये मामला उनके संज्ञान में आ गया है. वो एक-दो दिनों में खुद जाकर पार्किंग का जायजा लेंगे और जो भी कमियां होंगी उसे दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV
इसके साथ ही रविकांत शर्मा ने ये भी आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.
सेक्टर 17 में बनी है मल्टी लेवल पार्किंग
बता दें कि 8 फरवरी को ईटीवी भारत में चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग की खबर दिखाई गई थी. जिसमें बताया गया था कि कैसे करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी पार्किंग अव्यवस्था का शिकार हो रही है. आलम तो ये हो चुका है कि ये पार्किंग नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी थी. पार्किंग में ना तो कोई सीसीटीवी कैमरा था और ना ही रखवाली के लिए कोई सुरक्षा कर्मी.
2016 में 50 करोड़ की लागत से तैयार हुई थी पार्किंग
बता दें कि साल 2016 में ये मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार की गई थी और इस पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन इसके बाद इसमें कई खामियां सामने आई. मल्टी लेवल पार्किंग बनने के तुरंत बाद ही इसकी छत से पानी की लीकेज शुरू हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसपर अब चंडीगढ़ नगर निगम ने संज्ञान लिया है.