ETV Bharat / state

चंडीगढ़: लोगों तक सब्जी पहुंचाने के लिए वेंडर्स के कार्ड बना रहा निगम

चंडीगढ़ में लॉक डाउन के बाद लगातार प्रशासन लोगों तक जरूरी सेवाओं को पहुंचाने के लिए काम में जुटा है. इतना ही नहीं प्रशासन दैनिक जरूरतों का सामान लोगों तक पहुंचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है. सब्जियां हो दवाइयां हो या अन्य जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाने का हर प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

chandigarh municipal corporation
chandigarh municipal corporation
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 4:42 PM IST

चंडीगढ़: देश में कोरोना का खतरा मंडराता जा रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों तक सब्जी पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर निगम की ओर से सेक्टर-26 में व्यवस्था की गई है. वेंडर्स के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में वेंडर्स सब्जी मंडी में पहुंचे हुए थे.

यही वंडर्स हर सेक्टर में लोगों के घरों तक सब्जियां पहुंचने का काम करेंगे. प्रशासन ने लोगों तक सब्जी पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कुछ ऐसे वेंडर्स को भी चिन्हित किया है जो सब्जियां बेचना चाहते हैं. कुछ वंडर्स पहले से ही प्रशासन के पास रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग जो गलियों में जाकर सब्जियां भेज सकते हैं. उन लोगों के भी निगम की ओर से कार्ड बनाए जा रहे हैं. ताकि सब्जियां घर-घर तक पहुंच सके. लोगों को इसके लिए घरों से बाहर निकली की जरूरत ना पड़े.

लोगों तक सब्जी पहुंचाने के लिए वेंडर्स के कार्ड बना रहा निगम

इन्हीं प्रयासों को तेज करते हुए निगम के अधिकारी सब्जी मंडी के बाहर बैठकर इन लोगों के कार्ड बना रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो सब्जी मंडी की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि वे लगातार मंडी की व्यवस्था को देख रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की आपाधापी मंडी के अंदर ना हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः इलाज का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार, हेल्थ वर्कर्स के लिए घोषणा

आपको बता दें कि पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन अपने स्तर पर लगातार कई प्रयास कर रहा है, ताकि आम जनता को इस दौरान कोई दिक्कत ना हो. चाहे दवाइयों की सप्लाई हो उसको भी प्रशासन घर-घर तक पहुंचाने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की मदद से प्रयास कर रहा है.

वहीं शहर के सभी पेट्रोल पंप भी खुले हैं ताकि किसी प्रकार की जरूरत का सामान लोगों तक पहुंचाने में गाड़ियों को कोई दिक्कत ना हो. प्रशासन ने अपनी ओर से शहर को 4 सेक्टर में बांट रखा है और हर सेक्टर में अधिकारियों को तैनात किया गया है. जो हर क्षेत्र के वेंडर्स पर नजर रखेंगे. चाहे वे सब्जी की सप्लाई हो दूध की सप्लाई हो या जरूरी दैनिक चीजें जैसे दवाइयां इन सभी की व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे.

चंडीगढ़: देश में कोरोना का खतरा मंडराता जा रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों तक सब्जी पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर निगम की ओर से सेक्टर-26 में व्यवस्था की गई है. वेंडर्स के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में वेंडर्स सब्जी मंडी में पहुंचे हुए थे.

यही वंडर्स हर सेक्टर में लोगों के घरों तक सब्जियां पहुंचने का काम करेंगे. प्रशासन ने लोगों तक सब्जी पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कुछ ऐसे वेंडर्स को भी चिन्हित किया है जो सब्जियां बेचना चाहते हैं. कुछ वंडर्स पहले से ही प्रशासन के पास रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग जो गलियों में जाकर सब्जियां भेज सकते हैं. उन लोगों के भी निगम की ओर से कार्ड बनाए जा रहे हैं. ताकि सब्जियां घर-घर तक पहुंच सके. लोगों को इसके लिए घरों से बाहर निकली की जरूरत ना पड़े.

लोगों तक सब्जी पहुंचाने के लिए वेंडर्स के कार्ड बना रहा निगम

इन्हीं प्रयासों को तेज करते हुए निगम के अधिकारी सब्जी मंडी के बाहर बैठकर इन लोगों के कार्ड बना रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो सब्जी मंडी की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि वे लगातार मंडी की व्यवस्था को देख रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की आपाधापी मंडी के अंदर ना हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः इलाज का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार, हेल्थ वर्कर्स के लिए घोषणा

आपको बता दें कि पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन अपने स्तर पर लगातार कई प्रयास कर रहा है, ताकि आम जनता को इस दौरान कोई दिक्कत ना हो. चाहे दवाइयों की सप्लाई हो उसको भी प्रशासन घर-घर तक पहुंचाने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की मदद से प्रयास कर रहा है.

वहीं शहर के सभी पेट्रोल पंप भी खुले हैं ताकि किसी प्रकार की जरूरत का सामान लोगों तक पहुंचाने में गाड़ियों को कोई दिक्कत ना हो. प्रशासन ने अपनी ओर से शहर को 4 सेक्टर में बांट रखा है और हर सेक्टर में अधिकारियों को तैनात किया गया है. जो हर क्षेत्र के वेंडर्स पर नजर रखेंगे. चाहे वे सब्जी की सप्लाई हो दूध की सप्लाई हो या जरूरी दैनिक चीजें जैसे दवाइयां इन सभी की व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.