चंडीगढ़: नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अंतिम नतीजों के बाद साफ हुई तस्वीर में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है. कुल 35 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. वहीं पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार आगाज किया है. AAP ने कुल 14 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है. हलांकि बहुमत के लिए जरूरी 18 का आंकड़ा किसी भी पार्टी को नहीं मिला है.
चंड़ीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणाम- विजेता प्रत्याशियों की लिस्ट
वार्ड नं. 1- जसविंदर कौर, आप
वार्ड नं. 2 - महेशिन्दर सिंह सिद्धू , बीजेपी
वार्ड नं. 3 - दिलीप, बीजेपी
वार्ड नं. 4 - सुमन, आप
वार्ड नं. 5 - दर्शना देवी, कांग्रेस
वार्ड नं. 6 - सरबजीत कौर, बीजेपी
वार्ड नं. 7 - मनोज कुमार, बीजेपी
वार्ड नं. 8 - हरजीत, बीजेपी
वार्ड नं. 9 - बिमला दुबे, बीजेपी
वार्ड नं. 10 - हरप्रीत कौर बबला, कांग्रेस
वार्ड नं. 11 - अनूप गुप्ता, बीजेपी
वार्ड नं. 12 - सौरभ जोशीस, बीजेपी
वार्ड नं. 13 - सचिन गालव, कांग्रेस
वार्ड नं. 14 - कुलजीत सिंह, बीजेपी
वार्ड नं. 15 - रामचंद्र यादव, आप
वार्ड नं. 16 - पूनम, आप
वार्ड नं. 17 - दमनप्रीत सिंह, आप
वार्ड नं. 18 - तरुणा मेहता, आप
वार्ड नं. 19 - नेहा, आप
वार्ड नं. 20 - गुरचरण, कांग्रेस
वार्ड नं. 21 - जसबीर सिंह, आप
वार्ड नं. 22 - अंजू कटियाल, आप
वार्ड नं. 23 - प्रेम लता, आप
वार्ड नं. 24 - जसबीर, कांग्रेस
वार्ड नं. 25 - योगेश ढींगरा, आप
वार्ड नं. 26 - कुलदीप धल्लोर, आप
वार्ड नं. 27 - गुरबख्श सिंह, कांग्रेस
वार्ड नं. 28 - निर्मला देवी, कांग्रेस
वार्ड नं. 29 - मनौर, आप
वार्ड नं. 30 - हरदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल
वार्ड नं. 31 - लखबीर सिंह, आप
वार्ड नं. 32 - जसमनप्रीत, बीजेपी
वार्ड नं. 33 - कंवरप्रीत सिंह, बीजेपी
वार्ड नं. 34 - गुरप्रीत सिंह, कांग्रेस
वार्ड नं. 35 - राजिंदर कुमार, बीजेपी