ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP नंबर वन, कुल 14 सीटें जीती, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को मिली 8 सीटें

chandigarh municipal corporation election
chandigarh municipal corporation election
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 8:36 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 5:46 PM IST

14:46 December 27

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित

चंडीगढ़: नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अंतिम नतीजों के बाद साफ हुई तस्वीर में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है. कुल 35 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. वहीं पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार आगाज किया है. AAP ने कुल 14 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है. हलांकि बहुमत के लिए जरूरी 18 का आंकड़ा किसी भी पार्टी को नहीं मिला है.

चंड़ीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणाम- विजेता प्रत्याशियों की लिस्ट

वार्ड नं. 1- जसविंदर कौर, आप

वार्ड नं. 2 - महेशिन्दर सिंह सिद्धू , बीजेपी

वार्ड नं. 3 - दिलीप, बीजेपी

वार्ड नं. 4 - सुमन, आप

वार्ड नं. 5 - दर्शना देवी, कांग्रेस

वार्ड नं. 6 - सरबजीत कौर, बीजेपी

वार्ड नं. 7 - मनोज कुमार, बीजेपी

वार्ड नं. 8 - हरजीत, बीजेपी

वार्ड नं. 9 - बिमला दुबे, बीजेपी

वार्ड नं. 10 - हरप्रीत कौर बबला, कांग्रेस

वार्ड नं. 11 - अनूप गुप्ता, बीजेपी

वार्ड नं. 12 - सौरभ जोशीस, बीजेपी

वार्ड नं. 13 - सचिन गालव, कांग्रेस

वार्ड नं. 14 - कुलजीत सिंह, बीजेपी

वार्ड नं. 15 - रामचंद्र यादव, आप

वार्ड नं. 16 - पूनम, आप

वार्ड नं. 17 - दमनप्रीत सिंह, आप

वार्ड नं. 18 - तरुणा मेहता, आप

वार्ड नं. 19 - नेहा, आप

वार्ड नं. 20 - गुरचरण, कांग्रेस

वार्ड नं. 21 - जसबीर सिंह, आप

वार्ड नं. 22 - अंजू कटियाल, आप

वार्ड नं. 23 - प्रेम लता, आप

वार्ड नं. 24 - जसबीर, कांग्रेस

वार्ड नं. 25 - योगेश ढींगरा, आप

वार्ड नं. 26 - कुलदीप धल्लोर, आप

वार्ड नं. 27 - गुरबख्श सिंह, कांग्रेस

वार्ड नं. 28 - निर्मला देवी, कांग्रेस

वार्ड नं. 29 - मनौर, आप

वार्ड नं. 30 - हरदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल

वार्ड नं. 31 - लखबीर सिंह, आप

वार्ड नं. 32 - जसमनप्रीत, बीजेपी

वार्ड नं. 33 - कंवरप्रीत सिंह, बीजेपी

वार्ड नं. 34 - गुरप्रीत सिंह, कांग्रेस

वार्ड नं. 35 - राजिंदर कुमार, बीजेपी

13:39 December 27

किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. क्योंकि किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 35 में से 18 सीटें चाहिए थी. फाइनल नतीजों में आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर रही है.

  • आम आदमी पार्टी- 14 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 12 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 8 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

13:38 December 27

वार्ड नंबर 16 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूनम जीती

वार्ड नंबर 16 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूनम जीती, भाजपा की उम्मीदवार आशा को 993 वोटों से हराया

वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला देवी जीती, भाजपा की उम्मीदवार जसविंदर कोर लड्डू को 2568 मतों से हराया

वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह जीते, भाजपा के सचिन कुमार को 997 वोटों से हराया

13:37 December 27

कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती, कहा- ये खट्टर सरकार की हार

कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती, कहा- ये खट्टर सरकार की हार

वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती. गुरबख्श ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत को 2862 वोटों से हराया. जीत के बाद गुरबख्श ने वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने हमें हराने की हर संभव कोशिश की. मेरी जीत खट्टर सरकार की हार है. बता दें कि गुरबख्श लागातार तीसरी बार जीती है. सबसे पहले वो साल 2011 में जीती थीं. गुरबख्श रावत चंडीगढ़ की पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर रह चुकी हैं.

13:17 December 27

वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नेहा जीती

  • वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नेहा जीती, कांग्रेस की कमलेश कुमार को 4 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 4 से आम आदमी पार्टी की सुमन देवी जीती, भाजपा की सविता गुप्ता को 12 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 32 से भाजपा के जसमनप्रीत सिंह जीते, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव कोचर को 940 मतों से हराया

13:14 December 27

बहुमत की तरफ आम आदमी पार्टी

अभी तक के नतीजे

  • आम आदमी पार्टी- 13 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 10 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 5 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

13:03 December 27

वार्ड नंबर 11 से भाजपा के अनूप गुप्ता जीते

  • वार्ड नंबर 11 से भाजपा के अनूप गुप्ता जीते, आम आदमी पार्टी के ओंकार सिंह औलख को 187 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 15 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र यादव जीते, कांग्रेस के उम्मीदवार धीरज गुप्ता को 178 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 35 से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र कुमार शर्मा ने आप के जगजीवन जीत सिंह को 474 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 23 से आम आदमी पार्टी की प्रेमलता ने कांग्रेस की रविंदर कौर को 681 मतों से हराया

12:43 December 27

अभी तक के नतीजों में आम आदमी पार्टी आगे

अभी तक के नतीजे

  • आम आदमी पार्टी- 11 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 7 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 5 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

12:42 December 27

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने पूर्ण बहूमत का दावा किया है.

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने पूर्ण बहूमत का दावा किया है.

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने पूर्ण बहूमत का दावा किया है.

12:25 December 27

वार्ड नंबर 3 से भाजपा के दलीप शर्मा ने कांग्रेस के रवि कुमार को 90 मतों से हराया

  • वार्ड नंबर 3 से भाजपा के दलीप शर्मा ने कांग्रेस के रवि कुमार को 90 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 31 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लखबीर सिंह जीते, भाजपा के भरत कुमार को 1062 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस की उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती, भाजपा की उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत को 2862 मतों से हराया

12:03 December 27

चंडीगढ़ में बीजेपी को एक और बड़ा झटका

चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद अपना वार्ड भी नहीं बचा पाए. अध्यक्ष अरुण सूद के वार्ड नंबर 25 से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार जीता है. इस बार सूद ने यहां से खुद चुनाव ना लड़कर युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय राणा को उम्मीदवार बनाया था.

11:58 December 27

वार्ड नंबर 18 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीती

chandigarh municipal corporation election
वार्ड नंबर 18 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीती, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
  • कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत से 1354 मतों से आगे चल रही हैं. गुरबख्श रावत चंडीगढ़ की पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर रह चुकी हैं.
  • वार्ड नंबर 18 से आम आदमी पार्टी की तरुणा मेहता जीत चुकी हैं. उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता धवन को 1516 वोटों से हराया.

11:48 December 27

8 जीत के साथ पहले नंबर पर आम आदमी पार्टी

अभीतक के नतीजे:

  • आम आदमी पार्टी 8 जीत के साथ पहले नंबर पर
  • भाजपा 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर
  • कांग्रेस 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर
  • अकाली दल एक सीट पर जीत

11:33 December 27

वार्ड नंबर 30 से अकाली दल उम्मीदवार हरदीप सिंह जीते

  • वार्ड नंबर 30 से अकाली दल उम्मीदवार हरदीप सिंह जीते
  • कांग्रेस उम्मीदवार अतिंद्रजीत सिंह को 2145 वाली मतों से हराया
  • चंडीगढ़ अकाली दल के प्रधान हैं हरदीप सिंह

11:29 December 27

अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह आगे

  • अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह आगे, कांग्रेस उम्मीदवार अतिंदरजीत सिंह से 693 मतों से हैं आगे. चंडीगढ़ अकाली दल के प्रधान है हरदीप सिंह
  • आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनौर जीते, भाजपा के रविंद्र कुमार को 2738 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 26 से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार जीते, कांग्रेस के जितेंद्र कुमार को 1440 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 6 से भाजपा की सर्वजीत कौर जीतीं, कांग्रेस की ममता गिरी को 502 मतों से हराया

11:07 December 27

अकाली दल का नहीं खुला खाता

  • अबतक आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर कब्जा किया.
  • भाजपा ने 4 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर कब्जा किया.
  • अकाली दल अभी तक नहीं खोल पाया अपना खाता.

11:03 December 27

वार्ड नंबर 2 और 14 में बीजेपी की जीत

  • वार्ड नंबर 14 से भाजपा के कुलजीत सिंह संधू जीते, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह को 255 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 2 से भाजपा के महेशइंद्र सिंह सिद्धू जीते, कांग्रेस उम्मीदवार हार महेंद्र सिंह लक्की को मात्र 11 वोट से हराया, मुंबई से आने के बाद सांसद किरण खेर ने महेशइंद्र सिंह सिद्धू के लिए किया था मतदान

10:47 December 27

4 सीटों पर कब्जा कर आम आदमी पार्टी आगे

  • आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर किया कब्जा
  • बीजेपी ने 2 सीटें जीती
  • कांग्रेस ने 2 सीटों पर किया कब्जा

10:38 December 27

मौजूदा मेयर रविकांत शर्मा की हार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हराया

  • आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दमनप्रीत सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार रविकांत शर्मा को 828 मतों से हराया, मौजूदा मेयर थे रविकांत शर्मा
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन ने आप उम्मीदवार चंद्रमुखी शर्मा को हराया. इस सीट को आम आदमी पार्टी पक्का मानकर चल रही थी

10:32 December 27

आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह जीते, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पूर्व मेयर देवेश मोदगिल हराने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्तांओं ने मनाया जश्न
  • वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार बिमला दुबे जीतीं, बिमला दुबे ने आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर को 1795 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 21 से आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह जीते भाजपा के देवेश मोदगिल को 939 वोटों से हराया, पूर्व मेयर हैं देवेश मोदगिल

10:31 December 27

भाजपा उम्मीदवार बिमला दुबे जीते

  • वार्ड नंबर 17 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दमनप्रीत सिंह भाजपा के रविकांत शर्मा से 707 वोट आगे
  • भाजपा उम्मीदवार बिमला दुबे आप उम्मीदवार केएम बंदना यादव से 1100 वोट आगे

10:18 December 27

वार्ड नंबर 25 और 1 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते

  • वार्ड नंबर 25 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार योगेश धींगरा जीते, भाजपा के विजय कौशल राणा को 315 मतों से हराया.
  • वार्ड नंबर 33 से बीजेपी के कंवरजीत सिंह जीते, कांग्रेस उम्मीदवार विजय सिंह राणा को 742 मतों से हराया.
  • वार्ड नंबर 1 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जसविंदर कौर जीतीं, भाजपा की मनजीत कौर को 1009 वोटों से हराया.

10:13 December 27

वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना जीतीं

  • वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना जीतीं, बीजेपी उम्मीदवार नीतिका गुप्ता को 2737 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 9 से भाजपा की बिमला दुबे आप उम्मीदवार के एम वंदना यादव से 863 मतों से आगे
  • वार्ड नंबर 14 से भाजपा के कुलजीत सिंह आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार से 1 वोट से आगे

09:57 December 27

वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन गालव जीते

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत का सिलसिला शुरू हो गया है. वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन गालव जीत गए हैं.

09:52 December 27

बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर

  • वार्ड एक से कांग्रेस की उम्मीदवार मोनिका आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जसविंदर कौर से 323 वोट आगे चल रही हैं.
  • वार्ड नंबर 5 का दूसरा राउंड: बीजेपी की नित्य गुप्ता आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार दर्शना से 2488 वोट आगे चल रही हैं
  • पहले राउंड में वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के एम वंदना यादव भाजपा की बिमला दुबे से 1096 वोट आगे
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन गालव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रमुखी शर्मा से आगे

09:28 December 27

सामने आया चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला रुझान

  • वार्ड नंबर 5 में बीजेपी की नीतिका गुप्ता कांग्रेस उम्मीदवार से 554 वोटों से आगे चल रही हैं.
  • वार्ड नंबर 13 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रमुखी शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार से 968 वोट आगे चल रहे हैं.
  • वार्ड नंबर 25 से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कौशल राणा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से 372 वोट आगे चल रहे हैं.
  • वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस के जगजीत सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से 183 वोट आगे चल रहे हैं.

08:07 December 27

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP नंबर वन, कुल 14 सीटें जीती, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को मिली 8 सीटें

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election) के नतीजे घोषित हो गए हैं. अभी तक के आए नतीजों में आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर रही है. दूसरे पर बीजेपी और तीसरे पर कांग्रेस पार्टी रही. वहीं अकाली दल के खाते में एक ही सीट आई है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बहुमत के लिए 35 सीटों में से 18 सीटें चाहिए. भाजपा को बहुमत के लिए 17 सीटें चाहिए, क्योंकि उनके पास एक वोट सांसद का है. आप ने पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव लड़ा. वहीं बीजेपी और अकाली दल ने पहली बार अलग-अलग चुनाव लड़ा था.

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे

  • आम आदमी पार्टी- 14 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 12 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 8 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड हैं. इन वार्डों से 203 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनके लिए 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. फिलहाल वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शहर में 9 मतगणना केंद्र (Chandigarh Election counting centers) बनाए गए थे. प्रत्येक मतगणना केंद्र में तीन से चार वार्डों की मतगणना हुई. बता दें कि चंडीगढ़ में करीब 6 लाख 30 हजार मतदाता हैं और इस बार अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. नगर निगम चुनावों की बात की जाए तो इस बार इन चुनावों में 60 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. जबकि साल 2011 और 2016 के मतदान में ये प्रतिशत 60 फीसदी से कम रहा था. इस बार सबसे ज्यादा मतदान वार्ड नंबर 4 में 73.78 फीसदी हुआ है.

ये भी पढ़ें- Haryana Year Ender 2021: हरियाणा सरकार के वो बड़े फैसले, जिनकी पूरे देश में हुई चर्चा

बता दें कि नगर निगम चंडीगढ़ के चुनावों में वर्ष 2016 में 59.54 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि नगर निगम चंडीगढ़ का पहला चुनाव 1996 में हुआ था. तब 45.77 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं 2001 में 31.80 फीसदी, 2006 में 45.12 फीसदी, 2011 में 59.03 फीसदी वोटिंग हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

14:46 December 27

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित

चंडीगढ़: नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अंतिम नतीजों के बाद साफ हुई तस्वीर में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है. कुल 35 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. वहीं पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार आगाज किया है. AAP ने कुल 14 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है. हलांकि बहुमत के लिए जरूरी 18 का आंकड़ा किसी भी पार्टी को नहीं मिला है.

चंड़ीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणाम- विजेता प्रत्याशियों की लिस्ट

वार्ड नं. 1- जसविंदर कौर, आप

वार्ड नं. 2 - महेशिन्दर सिंह सिद्धू , बीजेपी

वार्ड नं. 3 - दिलीप, बीजेपी

वार्ड नं. 4 - सुमन, आप

वार्ड नं. 5 - दर्शना देवी, कांग्रेस

वार्ड नं. 6 - सरबजीत कौर, बीजेपी

वार्ड नं. 7 - मनोज कुमार, बीजेपी

वार्ड नं. 8 - हरजीत, बीजेपी

वार्ड नं. 9 - बिमला दुबे, बीजेपी

वार्ड नं. 10 - हरप्रीत कौर बबला, कांग्रेस

वार्ड नं. 11 - अनूप गुप्ता, बीजेपी

वार्ड नं. 12 - सौरभ जोशीस, बीजेपी

वार्ड नं. 13 - सचिन गालव, कांग्रेस

वार्ड नं. 14 - कुलजीत सिंह, बीजेपी

वार्ड नं. 15 - रामचंद्र यादव, आप

वार्ड नं. 16 - पूनम, आप

वार्ड नं. 17 - दमनप्रीत सिंह, आप

वार्ड नं. 18 - तरुणा मेहता, आप

वार्ड नं. 19 - नेहा, आप

वार्ड नं. 20 - गुरचरण, कांग्रेस

वार्ड नं. 21 - जसबीर सिंह, आप

वार्ड नं. 22 - अंजू कटियाल, आप

वार्ड नं. 23 - प्रेम लता, आप

वार्ड नं. 24 - जसबीर, कांग्रेस

वार्ड नं. 25 - योगेश ढींगरा, आप

वार्ड नं. 26 - कुलदीप धल्लोर, आप

वार्ड नं. 27 - गुरबख्श सिंह, कांग्रेस

वार्ड नं. 28 - निर्मला देवी, कांग्रेस

वार्ड नं. 29 - मनौर, आप

वार्ड नं. 30 - हरदीप सिंह, शिरोमणि अकाली दल

वार्ड नं. 31 - लखबीर सिंह, आप

वार्ड नं. 32 - जसमनप्रीत, बीजेपी

वार्ड नं. 33 - कंवरप्रीत सिंह, बीजेपी

वार्ड नं. 34 - गुरप्रीत सिंह, कांग्रेस

वार्ड नं. 35 - राजिंदर कुमार, बीजेपी

13:39 December 27

किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. क्योंकि किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 35 में से 18 सीटें चाहिए थी. फाइनल नतीजों में आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर रही है.

  • आम आदमी पार्टी- 14 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 12 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 8 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

13:38 December 27

वार्ड नंबर 16 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूनम जीती

वार्ड नंबर 16 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूनम जीती, भाजपा की उम्मीदवार आशा को 993 वोटों से हराया

वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला देवी जीती, भाजपा की उम्मीदवार जसविंदर कोर लड्डू को 2568 मतों से हराया

वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह जीते, भाजपा के सचिन कुमार को 997 वोटों से हराया

13:37 December 27

कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती, कहा- ये खट्टर सरकार की हार

कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती, कहा- ये खट्टर सरकार की हार

वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती. गुरबख्श ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत को 2862 वोटों से हराया. जीत के बाद गुरबख्श ने वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने हमें हराने की हर संभव कोशिश की. मेरी जीत खट्टर सरकार की हार है. बता दें कि गुरबख्श लागातार तीसरी बार जीती है. सबसे पहले वो साल 2011 में जीती थीं. गुरबख्श रावत चंडीगढ़ की पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर रह चुकी हैं.

13:17 December 27

वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नेहा जीती

  • वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नेहा जीती, कांग्रेस की कमलेश कुमार को 4 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 4 से आम आदमी पार्टी की सुमन देवी जीती, भाजपा की सविता गुप्ता को 12 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 32 से भाजपा के जसमनप्रीत सिंह जीते, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव कोचर को 940 मतों से हराया

13:14 December 27

बहुमत की तरफ आम आदमी पार्टी

अभी तक के नतीजे

  • आम आदमी पार्टी- 13 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 10 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 5 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

13:03 December 27

वार्ड नंबर 11 से भाजपा के अनूप गुप्ता जीते

  • वार्ड नंबर 11 से भाजपा के अनूप गुप्ता जीते, आम आदमी पार्टी के ओंकार सिंह औलख को 187 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 15 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र यादव जीते, कांग्रेस के उम्मीदवार धीरज गुप्ता को 178 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 35 से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र कुमार शर्मा ने आप के जगजीवन जीत सिंह को 474 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 23 से आम आदमी पार्टी की प्रेमलता ने कांग्रेस की रविंदर कौर को 681 मतों से हराया

12:43 December 27

अभी तक के नतीजों में आम आदमी पार्टी आगे

अभी तक के नतीजे

  • आम आदमी पार्टी- 11 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 7 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 5 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

12:42 December 27

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने पूर्ण बहूमत का दावा किया है.

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने पूर्ण बहूमत का दावा किया है.

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने पूर्ण बहूमत का दावा किया है.

12:25 December 27

वार्ड नंबर 3 से भाजपा के दलीप शर्मा ने कांग्रेस के रवि कुमार को 90 मतों से हराया

  • वार्ड नंबर 3 से भाजपा के दलीप शर्मा ने कांग्रेस के रवि कुमार को 90 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 31 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लखबीर सिंह जीते, भाजपा के भरत कुमार को 1062 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस की उम्मीदवार गुरबख्श रावत जीती, भाजपा की उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत को 2862 मतों से हराया

12:03 December 27

चंडीगढ़ में बीजेपी को एक और बड़ा झटका

चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद अपना वार्ड भी नहीं बचा पाए. अध्यक्ष अरुण सूद के वार्ड नंबर 25 से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार जीता है. इस बार सूद ने यहां से खुद चुनाव ना लड़कर युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय राणा को उम्मीदवार बनाया था.

11:58 December 27

वार्ड नंबर 18 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीती

chandigarh municipal corporation election
वार्ड नंबर 18 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीती, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
  • कांग्रेस उम्मीदवार गुरबख्श रावत भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत से 1354 मतों से आगे चल रही हैं. गुरबख्श रावत चंडीगढ़ की पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर रह चुकी हैं.
  • वार्ड नंबर 18 से आम आदमी पार्टी की तरुणा मेहता जीत चुकी हैं. उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता धवन को 1516 वोटों से हराया.

11:48 December 27

8 जीत के साथ पहले नंबर पर आम आदमी पार्टी

अभीतक के नतीजे:

  • आम आदमी पार्टी 8 जीत के साथ पहले नंबर पर
  • भाजपा 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर
  • कांग्रेस 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर
  • अकाली दल एक सीट पर जीत

11:33 December 27

वार्ड नंबर 30 से अकाली दल उम्मीदवार हरदीप सिंह जीते

  • वार्ड नंबर 30 से अकाली दल उम्मीदवार हरदीप सिंह जीते
  • कांग्रेस उम्मीदवार अतिंद्रजीत सिंह को 2145 वाली मतों से हराया
  • चंडीगढ़ अकाली दल के प्रधान हैं हरदीप सिंह

11:29 December 27

अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह आगे

  • अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह आगे, कांग्रेस उम्मीदवार अतिंदरजीत सिंह से 693 मतों से हैं आगे. चंडीगढ़ अकाली दल के प्रधान है हरदीप सिंह
  • आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनौर जीते, भाजपा के रविंद्र कुमार को 2738 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 26 से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार जीते, कांग्रेस के जितेंद्र कुमार को 1440 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 6 से भाजपा की सर्वजीत कौर जीतीं, कांग्रेस की ममता गिरी को 502 मतों से हराया

11:07 December 27

अकाली दल का नहीं खुला खाता

  • अबतक आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर कब्जा किया.
  • भाजपा ने 4 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर कब्जा किया.
  • अकाली दल अभी तक नहीं खोल पाया अपना खाता.

11:03 December 27

वार्ड नंबर 2 और 14 में बीजेपी की जीत

  • वार्ड नंबर 14 से भाजपा के कुलजीत सिंह संधू जीते, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह को 255 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 2 से भाजपा के महेशइंद्र सिंह सिद्धू जीते, कांग्रेस उम्मीदवार हार महेंद्र सिंह लक्की को मात्र 11 वोट से हराया, मुंबई से आने के बाद सांसद किरण खेर ने महेशइंद्र सिंह सिद्धू के लिए किया था मतदान

10:47 December 27

4 सीटों पर कब्जा कर आम आदमी पार्टी आगे

  • आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर किया कब्जा
  • बीजेपी ने 2 सीटें जीती
  • कांग्रेस ने 2 सीटों पर किया कब्जा

10:38 December 27

मौजूदा मेयर रविकांत शर्मा की हार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हराया

  • आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दमनप्रीत सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार रविकांत शर्मा को 828 मतों से हराया, मौजूदा मेयर थे रविकांत शर्मा
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन ने आप उम्मीदवार चंद्रमुखी शर्मा को हराया. इस सीट को आम आदमी पार्टी पक्का मानकर चल रही थी

10:32 December 27

आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह जीते, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पूर्व मेयर देवेश मोदगिल हराने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्तांओं ने मनाया जश्न
  • वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार बिमला दुबे जीतीं, बिमला दुबे ने आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर को 1795 वोटों से हराया
  • वार्ड नंबर 21 से आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह जीते भाजपा के देवेश मोदगिल को 939 वोटों से हराया, पूर्व मेयर हैं देवेश मोदगिल

10:31 December 27

भाजपा उम्मीदवार बिमला दुबे जीते

  • वार्ड नंबर 17 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दमनप्रीत सिंह भाजपा के रविकांत शर्मा से 707 वोट आगे
  • भाजपा उम्मीदवार बिमला दुबे आप उम्मीदवार केएम बंदना यादव से 1100 वोट आगे

10:18 December 27

वार्ड नंबर 25 और 1 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते

  • वार्ड नंबर 25 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार योगेश धींगरा जीते, भाजपा के विजय कौशल राणा को 315 मतों से हराया.
  • वार्ड नंबर 33 से बीजेपी के कंवरजीत सिंह जीते, कांग्रेस उम्मीदवार विजय सिंह राणा को 742 मतों से हराया.
  • वार्ड नंबर 1 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जसविंदर कौर जीतीं, भाजपा की मनजीत कौर को 1009 वोटों से हराया.

10:13 December 27

वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना जीतीं

  • वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना जीतीं, बीजेपी उम्मीदवार नीतिका गुप्ता को 2737 मतों से हराया
  • वार्ड नंबर 9 से भाजपा की बिमला दुबे आप उम्मीदवार के एम वंदना यादव से 863 मतों से आगे
  • वार्ड नंबर 14 से भाजपा के कुलजीत सिंह आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार से 1 वोट से आगे

09:57 December 27

वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन गालव जीते

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत का सिलसिला शुरू हो गया है. वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन गालव जीत गए हैं.

09:52 December 27

बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर

  • वार्ड एक से कांग्रेस की उम्मीदवार मोनिका आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जसविंदर कौर से 323 वोट आगे चल रही हैं.
  • वार्ड नंबर 5 का दूसरा राउंड: बीजेपी की नित्य गुप्ता आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार दर्शना से 2488 वोट आगे चल रही हैं
  • पहले राउंड में वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के एम वंदना यादव भाजपा की बिमला दुबे से 1096 वोट आगे
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन गालव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रमुखी शर्मा से आगे

09:28 December 27

सामने आया चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला रुझान

  • वार्ड नंबर 5 में बीजेपी की नीतिका गुप्ता कांग्रेस उम्मीदवार से 554 वोटों से आगे चल रही हैं.
  • वार्ड नंबर 13 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रमुखी शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार से 968 वोट आगे चल रहे हैं.
  • वार्ड नंबर 25 से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कौशल राणा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से 372 वोट आगे चल रहे हैं.
  • वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस के जगजीत सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से 183 वोट आगे चल रहे हैं.

08:07 December 27

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP नंबर वन, कुल 14 सीटें जीती, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को मिली 8 सीटें

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election) के नतीजे घोषित हो गए हैं. अभी तक के आए नतीजों में आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर रही है. दूसरे पर बीजेपी और तीसरे पर कांग्रेस पार्टी रही. वहीं अकाली दल के खाते में एक ही सीट आई है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बहुमत के लिए 35 सीटों में से 18 सीटें चाहिए. भाजपा को बहुमत के लिए 17 सीटें चाहिए, क्योंकि उनके पास एक वोट सांसद का है. आप ने पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव लड़ा. वहीं बीजेपी और अकाली दल ने पहली बार अलग-अलग चुनाव लड़ा था.

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे

  • आम आदमी पार्टी- 14 वार्डों में जीत
  • भाजपा- 12 वार्डों में जीत
  • कांग्रेस- 8 वार्डों में जीत
  • शिरोमणि अकाली दल 1 वार्ड में जीत

चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड हैं. इन वार्डों से 203 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनके लिए 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. फिलहाल वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शहर में 9 मतगणना केंद्र (Chandigarh Election counting centers) बनाए गए थे. प्रत्येक मतगणना केंद्र में तीन से चार वार्डों की मतगणना हुई. बता दें कि चंडीगढ़ में करीब 6 लाख 30 हजार मतदाता हैं और इस बार अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. नगर निगम चुनावों की बात की जाए तो इस बार इन चुनावों में 60 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. जबकि साल 2011 और 2016 के मतदान में ये प्रतिशत 60 फीसदी से कम रहा था. इस बार सबसे ज्यादा मतदान वार्ड नंबर 4 में 73.78 फीसदी हुआ है.

ये भी पढ़ें- Haryana Year Ender 2021: हरियाणा सरकार के वो बड़े फैसले, जिनकी पूरे देश में हुई चर्चा

बता दें कि नगर निगम चंडीगढ़ के चुनावों में वर्ष 2016 में 59.54 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि नगर निगम चंडीगढ़ का पहला चुनाव 1996 में हुआ था. तब 45.77 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं 2001 में 31.80 फीसदी, 2006 में 45.12 फीसदी, 2011 में 59.03 फीसदी वोटिंग हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.