चंडीगढ़: ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में मेट्रो का जाल बिछाने के लिए जोर-शोर से बैठकों का दौर जारी है. इस सिलसिले में चंडीगढ़ प्रशासक ने महानगरी परिवहन बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मेट्रो नेटवर्क का चार्ट कोर्स निर्धारित किया गया. इसके तहत सुलतानपुर न्यू चंडीगढ़ से सेक्टर- 28 पंचकूला में 34 किलोमीटर के दायरे में और सुखना लेक से आईएसबीटी जीरकपुर तक जाते हुए रास्ते से आईएसबीटी मोहाली और चंडीगढ़ हवाई अड्डे से 41 किमी तक का रास्ता इस चार्ट कोर्स में दिखाया गया है. इसके अलावा सेक्टर- 39 से ट्रांसपोर्ट लाइट चौक सेक्टर- 26 तक 13 किमी का रास्ता बनाया गया है.
चंडीगढ़ में मेट्रो का जाल बिछाने की तैयारी: बता दें कि चंडीगढ़ में मेट्रो का जाल बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में शहर में ट्रांसपोर्ट की गतिशीलता को बढ़ाने के लिए प्रशासक ने इस ओर ध्यान दिया है. इसके चलते सोमवार, 18 दिसंबर को एक विशेष बैठक बुलाई गई. इस बैठक में चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो प्लान को जल्द से जल्द शुरू करने की ओर ध्यान दिया जाए.
चंडीगढ़ में मेट्रो रूट: इस बैठक में व्यापक मास रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क की दिशा की ओर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. चंडीगढ़ ट्राई सिटी के लिए दो चरणों में लगभग 154.5 किलोमीटर तक का मास रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क को बिछाने का प्लान पेश किया गया. बैठक के दौरान सीएमपी को मंजूरी दे दी गई.
चंडीगढ़ में मेट्रो कॉरिडोर: कॉरिडोर एक सुलतानपुर न्यू चंडीगढ़ सेक्टर- 28 पंचकूला से होते हुए 34 किमी का बनाया जाएगा. वहीं, कॉरिडोर दो सुखना झील से आईएसबीटी जीरकपुर तक और आईएसबीटी मोहाली और चंडीगढ़ हवाई अड्डे के माध्यम से 41 किमी के बीच का बनाया जाएगा.
इसके साथ ही तीसरा कॉरिडोर ग्रीन मार्केट स्टॉक सेक्टर-39 से ट्रांसपोर्ट लाइट चौक सेक्टर- 26 तक 13 किलोमीटर के दायरे में मनाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 79.50 किलोमीटर और 91 किलोमीटर तक मेट्रो नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा. इस बैठक में डिपो स्थान को अंतिम रूप देने के लिए भी चर्चा की गई, जिसमें दोनों राज्यों के अधिकारियों को उनका काम सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Metro Project: UMTA चंडीगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट को देगा मंजूरी, तीन शहरों को जोड़ेगी ये परियोजना
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में जल्द बनाए जाएंगे इंटेलिजेंस कम्युनिटी सेंटर, इन सुविधाओं से होंगे लैस