डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह विजयी. हरजीत सिंह ने आप उम्मीदवार सुमन शर्मा को हराया. हरजीत ने 15-14 से जीत दर्ज की है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एक वोट पर तो बीजेपी ने आप के एक वोट पर आपत्ति जताई थी. उसको लेकर विरोध भी जताया था.
Chandigarh Mayor Election: बीजेपी के कंवरजीत सिंह बने सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर पद पर BJP प्रत्याशी हरजीत सिंह विजयी
14:51 January 17
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर बने हैं. वहीं, डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी हरजीत सिंह ने जीत हासिल की है.
14:15 January 17
अनूप गुप्ता 2021 में पहली बार लड़े थे पार्षद का चुनाव
'आप' के उम्मीदवार तरुण मेहता 15-14 से हारे
अनूप गुप्ता साल 2021 में पहली बार पार्षद का चुनाव लड़े थे. अनूप गुप्ता वार्ड 21 से पार्षद हैं. अनूप गुप्ता की परिवारिक पृष्ठभूमि बिजनेसमैन की रही है. इन्होंने वकालत की हुई है. ये अपना परिवारिक बिजनेस को संभालते हैं. अनूप बीजेपी के सबसे अमीर पार्षद हैं. इनके पिता दिवंगत राजेश गुप्ता भी बीजेपी के पार्षद रहे थे.
वहीं बीजेपी के कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए हैं. आप की उम्मीदवार तरुण मेहता को 15-14 से हराया है.
13:27 January 17
बीजेपी ने आप के जसबीर सिंह लाडी को हराया
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए होगा मतदान
चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है. कुल 36 पार्षद हैं, मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 29 कास्ट किए गए हैं. सांसद किरण खेर ने भी वोट डाला है. छह कांग्रेस और एक अकाली दल के पार्षद अनुपस्थित रहे. बीजेपी के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के मेयर बने. आप के जसबीर सिंह लाडी को हराया. कुल वोट 29 पड़े थे. 15-14 से जीत. अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए मतदान होगा.
12:20 January 17
बीजेपी डिप्टी मेयर ने डाला वोट
कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत ने आप में शामिल होने की बात का खंडन किया
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने पार्षद गुरबख्श रावत के आम आदमी पार्टी में शामिल होनी की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि यह गलत खबर है और हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे. इस मामले में उन्होंने वीडियो जारी किया है. बता दें कि इससे पहले एक फोटो गुरबक्श रावत की पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ वायरल हो रही थी. वहीं मेयर चुनाव में बीजेपी डिप्टी मेयर ने वोट कास्ट किया है. बता दें कि किरन खेर के बाद मेयर चुनाव के लिए पार्षदों ने वोट डाला है.
11:27 January 17
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव के लिए मतदान के बीच कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत आप में शामिल !
चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर मेयर को लेकर मुकाबला देखा जा रहा है. कांग्रेस और अकाली पार्षद ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है. बता दें कि बीजेपी और आप के पास 14-14 वोट हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर भी देखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत ने आप को ज्वाइन कर लिया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर गुरबक्श रावत आप में शामिल हो जाते हैं तो आम आदमी पार्टी के 15 पार्षद हो जाएंगे.
जिला अधिकारी ने वोटिंग के संबंध में पूरी जानकारी पार्षदों को दी है. सदन में नॉमिनेटेड पार्षदों के मामले को लेकर हंगामा हो रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि सदन को नॉमिनेटेड पार्षद वोटिंग नहीं कर सकते यह प्रावधान नहीं है. सदन में हंगामे की वजह से वोटिंग अभी रुकी हुई है. आम आदमी पार्टी के पार्षद नॉमिनेटेड पार्षदों के सदन में बैठे होने का विरोध कर रहे हैं. हंगामे के बाद वोटिंग की प्रक्रिया हुई शुरू.
14:51 January 17
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर बने हैं. वहीं, डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी हरजीत सिंह ने जीत हासिल की है.
डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह विजयी. हरजीत सिंह ने आप उम्मीदवार सुमन शर्मा को हराया. हरजीत ने 15-14 से जीत दर्ज की है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एक वोट पर तो बीजेपी ने आप के एक वोट पर आपत्ति जताई थी. उसको लेकर विरोध भी जताया था.
14:15 January 17
अनूप गुप्ता 2021 में पहली बार लड़े थे पार्षद का चुनाव
'आप' के उम्मीदवार तरुण मेहता 15-14 से हारे
अनूप गुप्ता साल 2021 में पहली बार पार्षद का चुनाव लड़े थे. अनूप गुप्ता वार्ड 21 से पार्षद हैं. अनूप गुप्ता की परिवारिक पृष्ठभूमि बिजनेसमैन की रही है. इन्होंने वकालत की हुई है. ये अपना परिवारिक बिजनेस को संभालते हैं. अनूप बीजेपी के सबसे अमीर पार्षद हैं. इनके पिता दिवंगत राजेश गुप्ता भी बीजेपी के पार्षद रहे थे.
वहीं बीजेपी के कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए हैं. आप की उम्मीदवार तरुण मेहता को 15-14 से हराया है.
13:27 January 17
बीजेपी ने आप के जसबीर सिंह लाडी को हराया
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए होगा मतदान
चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है. कुल 36 पार्षद हैं, मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 29 कास्ट किए गए हैं. सांसद किरण खेर ने भी वोट डाला है. छह कांग्रेस और एक अकाली दल के पार्षद अनुपस्थित रहे. बीजेपी के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के मेयर बने. आप के जसबीर सिंह लाडी को हराया. कुल वोट 29 पड़े थे. 15-14 से जीत. अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए मतदान होगा.
12:20 January 17
बीजेपी डिप्टी मेयर ने डाला वोट
कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत ने आप में शामिल होने की बात का खंडन किया
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने पार्षद गुरबख्श रावत के आम आदमी पार्टी में शामिल होनी की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि यह गलत खबर है और हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे. इस मामले में उन्होंने वीडियो जारी किया है. बता दें कि इससे पहले एक फोटो गुरबक्श रावत की पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ वायरल हो रही थी. वहीं मेयर चुनाव में बीजेपी डिप्टी मेयर ने वोट कास्ट किया है. बता दें कि किरन खेर के बाद मेयर चुनाव के लिए पार्षदों ने वोट डाला है.
11:27 January 17
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव के लिए मतदान के बीच कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत आप में शामिल !
चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर मेयर को लेकर मुकाबला देखा जा रहा है. कांग्रेस और अकाली पार्षद ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है. बता दें कि बीजेपी और आप के पास 14-14 वोट हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर भी देखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत ने आप को ज्वाइन कर लिया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर गुरबक्श रावत आप में शामिल हो जाते हैं तो आम आदमी पार्टी के 15 पार्षद हो जाएंगे.
जिला अधिकारी ने वोटिंग के संबंध में पूरी जानकारी पार्षदों को दी है. सदन में नॉमिनेटेड पार्षदों के मामले को लेकर हंगामा हो रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि सदन को नॉमिनेटेड पार्षद वोटिंग नहीं कर सकते यह प्रावधान नहीं है. सदन में हंगामे की वजह से वोटिंग अभी रुकी हुई है. आम आदमी पार्टी के पार्षद नॉमिनेटेड पार्षदों के सदन में बैठे होने का विरोध कर रहे हैं. हंगामे के बाद वोटिंग की प्रक्रिया हुई शुरू.