चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर 5 में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया. जब सेक्ट-5 में एक तेंदुआ घुसने की खबर सामने आई. तेंदुआ सेक्टर 5 की कोठी नंबर 68 में देखा गया था. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के लिए सर्च अभियान शुरू किया.
तेंदुए को लोकेट करने के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश करने के लिए उस पर इंजेक्शन फायर किया. थोड़ी देर बाद जब तेंदुआ बेहोश हो गया. तब उसे पिंजरे में डालकर ले जाया गया.
चंडीगढ़ के जी फॉरेस्ट कंजरवेटिव ऑफिसर देवेंद्र दलाई ने बताया कि उनका अभियान सफल रहा. टीम ने बहुत अच्छा काम किया है और तेंदुए को सुरक्षित रखते हुए काबू कर लिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ की सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई है. इस वजह से जंगली जानवर चंडीगढ़ में घुस रहे हैं.
लेकिन किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और अगर कोई जानवर चंडीगढ़ में घुस आता है तो किसी को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही जानवर को सुरक्षित पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद