चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी कर 3 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. इस आदेश में अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से ज्वॉइन करने को कहा गया है. तबादला आदेश में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 2 एचसीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. वहीं, पटौदी के उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
जानकारी के अनुसार एपीओ चल रहे एचसीएस अधिकारी मुकेश कुमार और गजेंद्र सिंह को हरियाणा सरकार ने पोस्टिंग दे दी है. एचसीएस अधिकारी मुकेश कुमार को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, हरियाणा के पद पर लगाया गया है. वहीं, नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे गजेंद्र सिंह को मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) के पद पर नियुक्त किया गया है.
पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का करनाल दौरा: सीएम खट्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने पटौदी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संजीव कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. उन्हें वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नया पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि अधिकारियों के ट्रांसफर का कितना असर पड़ता है.
पढ़ें: CBLU प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 परीक्षार्थियों का हरियाणा सिविल सेवा में चयन, 7 अभ्यर्थी बने SDM