चंडीगढ़: जल संकट का सामना का रहे देशों में भारत को 13वें स्थान पर रखा गया है. दरअसल विश्व संसाधन संस्थान की ओर से पूरी दुनिया में किए गए सर्वे के बाद ये लिस्ट जारी की गई है. इस सर्वे में 192 देशों को शामिल किया गया था. वहीं भारत के प्रदेशों की अगर बात की जाए तो इस लिस्ट में चंडीगढ़ टॉप में है. यानी चंडीगढ़ देश का ऐसा शहर है, जहां पर सबसे ज्यादा पानी की कमी है और जहां पर जलस्तर काफी कम हो चुका है. ये बात काफी चौंकाने वाली है.
'चंडीगढ़ में पानी की कमी, हरियाणा और पंजाब के कारण'
जब इस बारे में प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भूमिगत जलस्तर एक प्राकृतिक संसाधन है. इस पर राज्यों की सीमाएं लागू नहीं होती. अगर चंडीगढ़ का जलस्तर कम हुआ है तो इसकी वजह हरियाणा और पंजाब हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में पानी का काफी इस्तेमाल किया जाता है. जिस वजह से चंडीगढ़ का जलस्तर कम हो गया, क्योंकि भूमिगत जलस्तर राज्यों की सीमाओं के अंतर्गत नहीं आता.
'चंडीगढ़ में नहीं होती पानी की बर्बादी'
मनोज परीदा ने कहा कि चंडीगढ़ में पानी बिल्कुल भी बर्बाद नहीं किया जाता है. यहां पर हर रोज 5 से 6 घंटे सप्लाई का पानी लोगों को दिया जाता है. बावजूद इसके इस लिस्ट में चंडीगढ़ सबसे ऊपर है.
लिस्ट में नंबर 1 है चंडीगढ़
आपको बता दें कि लिस्ट में चंडीगढ़ को पहला स्थान मिला है. हरियाणा को दूसरा, राजस्थान को तीसरा, उत्तर प्रदेश को चौथा और पंजाब को पांचवां स्थान मिला है.