चंडीगढ़: देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ बढ़ा है. चंडीगढ़ शहर की बात की जाए तो यहां पर रोजाना 10 से 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को 21 नए मरीज सामने आने के बाद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बीती देर रात को शहर के लोगों के लिए कोरोना गाइडलाइन की एडवाइजरी जारी की है.
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी में लोगों से सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है. एडवाइजरी में लोगों से मास्क पहनने, हाथों को धोने और भीड़भाड़ वाली जगह से बचने को कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व हेल्थकेयर वर्कर्स समेत अटेंडेंट्स के साथ आम लोगों को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर जाने के लिए कहा गया है.
5.53 प्रतिशत तक पहुंची कोरोना दर- चंडीगढ़ में शनिवार तक 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं, संक्रमण दर 5.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 380 मरीजों की जांच की थी. ऐसे में शनिवार को 21 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में 7.27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.
इन नियमों की पालना करने की अपील- सेहत विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी भीड़ वाली जगह पर बिना मास्क के न जाए. छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रुमाल से ढकें. इस्तेमाल के तुरंत बाद टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें. सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें. इसके साथ अंदर बाहर जाने से पहले साबुन और पानी से हाथ धोए. बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी होने पर डॉक्टर को दिखाएं.
अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन बेड उपलब्ध- कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक लें और अपने बच्चों को भी टीका लगवाएं. इसके साथ ही बीमार की अवस्था में अपने हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ के अस्पतालों में अभी पर्याप्त ऑक्सीजन बेड खाली हैं. पीजीआई में वर्तमान में कुल 380 बेड है, जिसमें 375 खाली हैं. जीएमसीएच-32 में कुल 165 बेड है, जिसमें एक भी मरीज भर्ती नहीं है. जीएमसीएच-48 में 84 बेड हैं और एक भी मरीज भर्ती नहीं है. वहीं जीएमसीएच 16 में 230 और सिविल अस्पताल-45 में 27 बेड हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर से डरा रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में मिले 31 नए केस, 81 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या