चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट का हर वर्ग को बेसब्री से इंतजार है. ये बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब देश कोरोना काल से निकलने की कोशिश कर रहा है और नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाला है. ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि किसानों को लेकर बजट में क्या घोषणा की जा सकती है? चलिए सबसे पहले जानते हैं कि किसानों को इस बार के बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं.
क्या है किसानों की उम्मीदें?
किसानों ने कहा कि उन्हें बजट से बहुत उम्मीदें हैं. किसान की जमीन घटती जा रही है, जबकि महंगाई और खाद, बीज, दवाई महंगी होती जा रही है. इससे किसान के सर पर केवल कर्ज है. सरकार को चाहिए कि किसानों के कर्ज माफ करे. बिजली के बिल भी माफ हो. साथ ही कृषि कानूनों को भी वापस लिया जाए.
बजट 2021 को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने कृषि एक्सपर्ट बिमल अंजुम से भी खास बात की. इस दौरान हमनें जाना कि इस बार सरकार को किसानों को क्या-क्या राहत देनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः महिलाओं ने वित्त मंत्री से मांगी महंगाई से निजात, बोलीं- सुरक्षा का भी हो विशेष प्रावधान
प्रो. बिमल अंजुम मानते हैं कि कोरोना के इस काल में नए टैक्स जोड़ा जाना तय है, लेकिन इसपर निर्भर रहेगा कि टैक्स का बोझ किन वर्गों पर पड़ेगा. बिमल अंजुम के अनुसार स्मार्ट बजट बनाने की आवश्यकता रहती है. अच्छा बजट वही माना जाता है जिसमे पैसा निकले, लेकिन आम ग्राहक पर उसका प्रभाव नहीं पड़े.
कृषि क्षेत्र में क्या दी सकती है राहत?
प्रो. बिमल अंजुम के अनुसार कृषि क्षेत्र में कानूनों को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है. किसानों का मुद्दा सेंसटिव मुद्दा है, इसलिए बजट काफी अहम रहने वाला है. बिमल अंजुम ने कहा कि जब 1995 में डब्लूटीओपी साइन किया तो उससे स्पष्ठ था किसानों के साथ ओपन मार्केट रखा जाएगा. कृषि कानूनों में भी ओपन मार्केट रखने की बात रखी गई है. किसानों की उन्नति के लिए ओपन मार्केट का होना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः BUDGET 2021: कोरोना के बाद कैसे पटरी पर लौट सकता है शिक्षा का क्षेत्र? जानें एक्सपर्ट की राय
सुझाव:
बिमल अंजुम ने सुझाव देते हुए कहा कि डब्ल्यूटीओ में कहा गया था कि सब्सिडी को बंद किया जाएगा, सब्सिडी के तरीके को बदलना चाहिए. सब्सिडी का हिस्सा सीधे किसानों के खाते में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई अब कई बड़े लोग अपनी इनकम को कृषि क्षेत्र में दिखाकर इनकम टैक्स से राहत लेते हैं. जिससे मिडल क्लास पर दबाव बढ़ता है. कृषि को इनकम टैक्स में लाने का फैसला लेना चाहिए. किसानों के लिए भी स्लैब फिक्स होना चाहिए, ताकि जो इसमें लाभ लेने के हालदार है उन्हें लाभ मिले.
उन्होंने कहा कि कई बड़े राज्यों ने किसानों के लिए बिजली फ्री रखी है, जिसका नुकसान ज्यादा और फायदा कम है, इसलिए किसानों को बिजली फ्री में देने की जगह कम रेट में बिजली देनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें, राहत पैकेज देने की मांग
बिमल अंजुम ने कहा कि पिछले बजट में सरकार ने कहा था कि स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी. स्टोरेज की कैपेसिटी को बढ़ाया जाना चाहिए और फूड प्रोसेसिंग के फैक्ट्रियों और एमएसएमई को प्रमोट किया जाना चाहिए. बिजली बिल के दाम ना बढ़े इस तरह का प्रावधान रखे जाने चाहिए. खाद और बीज के दाम ना बढ़े ये प्रयास सरकार को बजट में करने चाहिए.
नया पैकेज नहीं!
विमल अंजुम ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए पहले ही सरकार किसानों को 3 लाख करोड़ के पैकेज दे चुकी है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि इस बार बजट में सरकार की तरफ से किसानों को कोई स्पेशल पैकेज दिया जाएगा.