ETV Bharat / state

चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन - chandigarh electricity employee protest

बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि वो बिजली विभाग को निजी ह हाथों में नहीं जाने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े.

chandigarh electricity department employees protest against privatisation
chandigarh electricity department employees protest against privatisation
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 4:40 PM IST

चंडीगढ़: किसानों के प्रदर्शन के बाद अब बिजली कर्मचारी भी केंद्र सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों को हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की कर्मचारी यूनियनों का भी साथ मिला है. गुरुवार को सभी कर्मचारी यूनियनों ने मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए यूटी पावरमैन यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गोपाल जोशी ने कहा कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार ने चुपचाप यूनियन टेरिटरी के बिजली विभागों को प्राइवेट करने का फैसला कर लिया है. जिसमें चंडीगढ़ का नाम भी शामिल है. इस वजह से चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों के कर्मचारी भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर के लिए कोर्ट में डाली अर्जी

गोपाल जोशी ने कहा कि सरकार ने कहा था कि जो विभाग घाटे में चल रहा है उसका निरीक्षण किया जाएगा, जबकि चंडीगढ़ बिजली विभाग सरकार को 250 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा कर दे रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार चंडीगढ़ बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. इसका सीधा-सीधा मतलब ये है ये फायदा देने वाला विभाग पूजीपतियों को सौंप दिया जाए, ताकि सारा फायदा उन्हें मिले.

गोपाल जोशी ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश बिजली विभाग को भी निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया था, लेकिन विरोध के चलते सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. हम चंडीगढ़ बिजली विभाग को भी निजी हाथों में जाने नहीं देंगे. अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो हम लोग अपना प्रदर्शन तेज कर देंगे और हड़ताल भी करेंगे.

चंडीगढ़: किसानों के प्रदर्शन के बाद अब बिजली कर्मचारी भी केंद्र सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों को हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की कर्मचारी यूनियनों का भी साथ मिला है. गुरुवार को सभी कर्मचारी यूनियनों ने मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए यूटी पावरमैन यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गोपाल जोशी ने कहा कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार ने चुपचाप यूनियन टेरिटरी के बिजली विभागों को प्राइवेट करने का फैसला कर लिया है. जिसमें चंडीगढ़ का नाम भी शामिल है. इस वजह से चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों के कर्मचारी भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर के लिए कोर्ट में डाली अर्जी

गोपाल जोशी ने कहा कि सरकार ने कहा था कि जो विभाग घाटे में चल रहा है उसका निरीक्षण किया जाएगा, जबकि चंडीगढ़ बिजली विभाग सरकार को 250 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा कर दे रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार चंडीगढ़ बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. इसका सीधा-सीधा मतलब ये है ये फायदा देने वाला विभाग पूजीपतियों को सौंप दिया जाए, ताकि सारा फायदा उन्हें मिले.

गोपाल जोशी ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश बिजली विभाग को भी निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया था, लेकिन विरोध के चलते सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. हम चंडीगढ़ बिजली विभाग को भी निजी हाथों में जाने नहीं देंगे. अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो हम लोग अपना प्रदर्शन तेज कर देंगे और हड़ताल भी करेंगे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.