ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा बनीं 'मिस वोगस्टार इंडिया', गोवा की अमृता और असम की संगीता ने जीता मिसेज वोगस्टार इंडिया का खिताब - Chandigarh latest news

जयपुर में वोगस्टार फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट में चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा मिस वोगस्टार इंडिया चुनी गई हैं. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 80 विजेताओं ने हिस्सा लिया था. (Miss Voguestar India 2023)

Miss Voguestar India 2023
चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा बनीं 'मिस वोगस्टार इंडिया'
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 2:43 PM IST

चंडीगढ़: जयपुर में वोगस्टार फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट में चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा मिस वोगस्टार इंडिया चुनी गई हैं. उन्होंने अपनी अदभूत डिजाइनिंग ड्रेस के साथ पेजेंट अपने नाम किया है. इसके साथ ही मिसेज वोगस्टार इंडिया का खिताब गोवा की अमृता कुमारी केशरी और असम की संगीता पछानी ने जीता है. जयपुर में हुए इस फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से 80 विजेताओं ने हिस्सा लिया था.

जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच जयपुर में वोगस्टार फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया गया था. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में उभरते हुए डिजाइनरों द्वारा बनाई गई अदभूत डिजाइन ड्रेस को पहन कर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा‌ दिखाई. वोगस्टार की संस्थापक कीर्ति चौधरी द्वारा जयपुर स्थित ली मेरिडियन होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया था.

Miss Voguestar India 2023
गोवा की अमृता और असम की संगीता ने जीता मिसेज वोगस्टार इंडिया का खिताब.

पढ़ें : क्या आपने इस फोटो में हरियाणा के CM मनोहर लाल को पहचाना ? 53 साल पुरानी है तस्वीर

जहां राजस्थान व देश के अलग राज्यों से आए डिजाइनर हस्तियां ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें स्टाइल्स कूल के संस्थापक अभिमन्यु तोमर, एचआईएफटी की निदेशक अंजलि गुप्ता और भूतपूर्व क्राउन होल्डर स्वाति कुमार जैसे मशहूर डिजाइनर उपस्थित रहे. वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट और फैशन शो की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने बताया कि वोगस्टार पिछले लंबे समय से महिलाओं और उभरते डिजाइनर की प्रतिभा को प्रोत्साहित कर रहा है.

Miss Voguestar India 2023
चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा बनीं 'मिस वोगस्टार इंडिया'.

जिसके चलते महीनों की कड़ी मेहनत के बाद इन महिलाओं को ताज पहनने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट 2023 दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था. उन्होंने बताया कि जयपुर में हुए आयोजन में मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया में विजयी रहीं तीन राष्ट्रीय विजेताओं को ताज पहनाया गया. इस बार मिसेज वोगस्टार इंडिया को दो समूहों में वर्गीकृत किया गया था.

पढ़ें : चंडीगढ़ में पानी की बर्बादी करने पर होगी सख्त कार्रवाई, 54 घरों को नोटिस जारी, 2 चालान किए गए

पहले समूह में 18-35 आयु वर्ग की विवाहित महिलाओं को रखा गया. वहीं, दूसरे समूह में 36-50 आयु वर्ष की महिलाओं को रखा गया था. प्रतिस्पर्धा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने और सभी आयु समूहों की महिलाओं को शामिल करने के उद्देश्य से मिसेज वोगस्टार इंडिया को दो वर्गों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम ने मिस एंड मिसेज वोगस्टार इंडिया 2023 और वोगस्टार फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले के लिए सभी राज्यों के 700 प्रतिभागियों को 6 महीने तक प्रशिक्षित किया था. इस साल यह खिताब चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा ने अपने नाम किया है. वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट की संस्थापक ने दिव्या को शुभकामनाएं दी हैं.

चंडीगढ़: जयपुर में वोगस्टार फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट में चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा मिस वोगस्टार इंडिया चुनी गई हैं. उन्होंने अपनी अदभूत डिजाइनिंग ड्रेस के साथ पेजेंट अपने नाम किया है. इसके साथ ही मिसेज वोगस्टार इंडिया का खिताब गोवा की अमृता कुमारी केशरी और असम की संगीता पछानी ने जीता है. जयपुर में हुए इस फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से 80 विजेताओं ने हिस्सा लिया था.

जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच जयपुर में वोगस्टार फैशन वीक कम ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया गया था. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में उभरते हुए डिजाइनरों द्वारा बनाई गई अदभूत डिजाइन ड्रेस को पहन कर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा‌ दिखाई. वोगस्टार की संस्थापक कीर्ति चौधरी द्वारा जयपुर स्थित ली मेरिडियन होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया था.

Miss Voguestar India 2023
गोवा की अमृता और असम की संगीता ने जीता मिसेज वोगस्टार इंडिया का खिताब.

पढ़ें : क्या आपने इस फोटो में हरियाणा के CM मनोहर लाल को पहचाना ? 53 साल पुरानी है तस्वीर

जहां राजस्थान व देश के अलग राज्यों से आए डिजाइनर हस्तियां ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें स्टाइल्स कूल के संस्थापक अभिमन्यु तोमर, एचआईएफटी की निदेशक अंजलि गुप्ता और भूतपूर्व क्राउन होल्डर स्वाति कुमार जैसे मशहूर डिजाइनर उपस्थित रहे. वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट और फैशन शो की संस्थापक कीर्ति चौधरी ने बताया कि वोगस्टार पिछले लंबे समय से महिलाओं और उभरते डिजाइनर की प्रतिभा को प्रोत्साहित कर रहा है.

Miss Voguestar India 2023
चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा बनीं 'मिस वोगस्टार इंडिया'.

जिसके चलते महीनों की कड़ी मेहनत के बाद इन महिलाओं को ताज पहनने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट 2023 दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था. उन्होंने बताया कि जयपुर में हुए आयोजन में मिस वोगस्टार इंडिया और मिसेज वोगस्टार इंडिया में विजयी रहीं तीन राष्ट्रीय विजेताओं को ताज पहनाया गया. इस बार मिसेज वोगस्टार इंडिया को दो समूहों में वर्गीकृत किया गया था.

पढ़ें : चंडीगढ़ में पानी की बर्बादी करने पर होगी सख्त कार्रवाई, 54 घरों को नोटिस जारी, 2 चालान किए गए

पहले समूह में 18-35 आयु वर्ग की विवाहित महिलाओं को रखा गया. वहीं, दूसरे समूह में 36-50 आयु वर्ष की महिलाओं को रखा गया था. प्रतिस्पर्धा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने और सभी आयु समूहों की महिलाओं को शामिल करने के उद्देश्य से मिसेज वोगस्टार इंडिया को दो वर्गों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम ने मिस एंड मिसेज वोगस्टार इंडिया 2023 और वोगस्टार फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले के लिए सभी राज्यों के 700 प्रतिभागियों को 6 महीने तक प्रशिक्षित किया था. इस साल यह खिताब चंडीगढ़ की दिव्या नेहरा ने अपने नाम किया है. वोगस्टार ब्यूटी पेजेंट की संस्थापक ने दिव्या को शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.