चंडीगढ़: ईटीवी से बात करते हुए संजय टंडन ने बताया कि हमारी बहुत सालों से ये मांग थी कि सीसीए को मान्यता दी जाए, क्योंकि चंडीगढ़ से बहुत बेहतरीन खिलाड़ी निकले हैं. चंडीगढ़ से होने के बावजूद उन्हें पंजाब या हरियाणा की टीमों की ओर से खेलना पड़ता था. मगर अब चंडीगढ़ के खिलाड़ी अपने प्रदेश की टीम से खेलेंगे.
हमने खिलाड़ियों के बड़े सपने को पूरा किया है. हम देश को एक बेहतरीन टीम बनाकर देंगे, ताकि सबको पता चले कि इतने सालों तक सीसीए को मान्यता नहीं देना एक भूल थी. अब सीसीए को बीसीसीआई की ओर से मान्यता मिल चुकी है. इसलिए चंडीगढ़ के खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से आयोजित किए जाने वाले सभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
साथ ही टंडन ने कहा कि अब हमें अपनी क्रिकेट को और अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की नई चुनौतियों का सामना करना होगा, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे लिए अगली चुनौती चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीरीज और आईपीएल को लेकर आना है. इसके अलावा अपने खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. हमें यकीन है कि हम इन सभी चुनौतियों को पूरा करके दिखाएंगे.