ETV Bharat / state

आकांक्ष सेन मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जिंदगी भर जेल में रहेगा दोषी हरमेहताब

आकांक्ष सेन मर्डर मामले में चंडीगढ़ अदालत ने फैसला सुना दिया. कोर्ट ने हत्या के दोषी हरमेहताब को मरते दम तक सलाखों में रहने की सजा सुनाई है.

chandigarh court gives life imprisonment punishment to har mehtab
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 5:17 PM IST

चंडीगढ़: बहुचर्चित आकांक्ष सेन मर्डर मामले में चंडीगढ़ की जिला अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने हत्या के दोषी हरमेहताब को मरते दम तक कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

पीड़ित पक्ष के वकील तरमिंदर सिंह ने कहा कि हमने कोर्ट से दोषी को सख्त से सख्त सजा देने का आग्रह किया था. कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है. हम उसका स्वागत करते हैं. वहीं मृतक आकांक्ष के दोस्त गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हम सबके लिए एक बड़ी त्रासदी थी. उस समय हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए, लेकिन धीरे-धीरे हम सब ने एक-दूसरे को संभाला और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की. आज कोर्ट में दोषी हरमेहताब को जो सजा सुनाई है, उससे हम सब संतुष्ट हैं.

आकांक्ष सेन मर्डर केस में पीड़ित पक्ष ने दी जानकारी, देखें वीडियो

आपको बता दें कि 9 फरवरी 2017 की देर रात एक पार्टी में दोस्त शेरा की हरमेहताब और उसके दोस्त बलराज सिंह रंधावा से हाथापाई हो गई थी. जब अकांक्ष ने शेरा का बचाव किया तो जवाब में आरोपियों ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार आकांक्ष पर चढ़ा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये पढे़ं- मानेसर लैंड स्कैम मामले में नहीं हुई सुनवाई, भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा कोर्ट में नहीं हुए पेश

जानें क्या है मामला
सेक्टर-9 में नौ फरवरी 2017 की रात को आंकाक्ष के दोस्त दी सिद्धू ने पार्टी थी. इस पार्टी में आकांक्ष का दोस्त शेरा भी आया हुआ है. दूसरी ओर इस पार्टी के लिए दीप ने बलराज और हरमेहताब को बुलाया था. शेरा का बलराज और हरमेहताब के साथ पुराना झगड़े को लेकर पुराना मामला चल रहा था.

पार्टी के दौरान बलराज और शेरा में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. झगड़े के दौरान आकांक्ष इन्हें छुड़ाकर चला गया था. बाद में शेरा को लेने आया तो बलराज ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी थी. पुलिस का आरोप है कि हरमेहताब ने ही बलराज को आकांक्ष पर गाड़ी चढाने के लिए उकसाया था. बलराज ने पहले आकांक्ष को गाड़ी से टक्कर मारी.

इस घटना में आकांक्ष की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में हरमेहताब को 16 फरवरी, 2017 को गिरफ्तार किया था. मामले का दूसरा आरोपित बलराज फरार चल रहा है. बलराज को अदालत ने 5 अप्रैल, 2017 को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

चंडीगढ़: बहुचर्चित आकांक्ष सेन मर्डर मामले में चंडीगढ़ की जिला अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया. कोर्ट ने हत्या के दोषी हरमेहताब को मरते दम तक कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

पीड़ित पक्ष के वकील तरमिंदर सिंह ने कहा कि हमने कोर्ट से दोषी को सख्त से सख्त सजा देने का आग्रह किया था. कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है. हम उसका स्वागत करते हैं. वहीं मृतक आकांक्ष के दोस्त गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हम सबके लिए एक बड़ी त्रासदी थी. उस समय हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए, लेकिन धीरे-धीरे हम सब ने एक-दूसरे को संभाला और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की. आज कोर्ट में दोषी हरमेहताब को जो सजा सुनाई है, उससे हम सब संतुष्ट हैं.

आकांक्ष सेन मर्डर केस में पीड़ित पक्ष ने दी जानकारी, देखें वीडियो

आपको बता दें कि 9 फरवरी 2017 की देर रात एक पार्टी में दोस्त शेरा की हरमेहताब और उसके दोस्त बलराज सिंह रंधावा से हाथापाई हो गई थी. जब अकांक्ष ने शेरा का बचाव किया तो जवाब में आरोपियों ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार आकांक्ष पर चढ़ा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये पढे़ं- मानेसर लैंड स्कैम मामले में नहीं हुई सुनवाई, भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा कोर्ट में नहीं हुए पेश

जानें क्या है मामला
सेक्टर-9 में नौ फरवरी 2017 की रात को आंकाक्ष के दोस्त दी सिद्धू ने पार्टी थी. इस पार्टी में आकांक्ष का दोस्त शेरा भी आया हुआ है. दूसरी ओर इस पार्टी के लिए दीप ने बलराज और हरमेहताब को बुलाया था. शेरा का बलराज और हरमेहताब के साथ पुराना झगड़े को लेकर पुराना मामला चल रहा था.

पार्टी के दौरान बलराज और शेरा में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. झगड़े के दौरान आकांक्ष इन्हें छुड़ाकर चला गया था. बाद में शेरा को लेने आया तो बलराज ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी थी. पुलिस का आरोप है कि हरमेहताब ने ही बलराज को आकांक्ष पर गाड़ी चढाने के लिए उकसाया था. बलराज ने पहले आकांक्ष को गाड़ी से टक्कर मारी.

इस घटना में आकांक्ष की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में हरमेहताब को 16 फरवरी, 2017 को गिरफ्तार किया था. मामले का दूसरा आरोपित बलराज फरार चल रहा है. बलराज को अदालत ने 5 अप्रैल, 2017 को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

Intro:बहुचर्चित आकांक्षा तरण मामले में चंडीगढ़ की जिला अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया कोर्ट ने हत्या के दोषी हार मेहताब को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई है साथ ही 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।


Body:पीड़ित पक्ष के वकील तरमिंदर सिंह ने कहा कि हमने कोर्ट से दोषी को सख्त से सख्त सजा देने का आग्रह किया था और कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है । हम उसका स्वागत करते हैं।
वही मृतक अकांक्ष के दोस्त गुरप्रीत सिंह ने कहा की है हम सबके लिए एक बड़ी त्रासदी थी। उस समय हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए लेकिन धीरे-धीरे हम सब ने एक-दूसरे को संभाला और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की आज कोर्ट में दोषी हर मेहताब को जो सजा सुनाई है उससे हम सब संतुष्ट हैं।

आपको बता दें कि 9 फरवरी 2017 की देर रात एक पार्टी में अकाउंट के दोस्त शेरा की हर मेहताब और उसके दोस्त बलराज सिंह रंधावा से हाथापाई हो गई थी। जब अकांक्ष ने शेरा का बचाव किया तो जवाब में आरोपियों ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार अकांक्ष पर चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

यह है पूरा मामला
सेक्टर 9 में 9 फरवरी 2017 की रात को अकांक्ष के दोस्त सिद्धू ने पार्टी दी थी। इस पार्टी में काम उसका दोस्त शेरा भी आया हुआ था। दूसरी ओर इस पार्टी के लिए सिद्धू ने बलराज और हरमेहताब को भी बुलाया था। शेरा का बलराज और हरमेहताब के साथ पुराना झगड़ा था। पार्टी के दौरान बलराज और शेरा में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। झगड़े के दौरान अकांक्ष ने इन्हें छुड़वाया। बाद में अकांक्ष जब शेरा को लेने आया तो बलराज ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी । जिसमें अकांक्ष की मौत हो गई ।पुलिस ने इस मामले में हरमेहताब को 16 फरवरी 2017 को गिरफ्तार किया था। जबकि दूसरा आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा है ।कोर्ट ने बलराज को 5 अप्रैल 2017 को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

बाइट- तरमिंदर सिंह, वकील, पीड़ित पक्ष
बाइट - गुरप्रीत सिंह, मृतक अकांक्ष का दोस्त




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.