चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ में चार पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है. नए केसों के आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 332 तक पहुंच चुकी है.
बता दें कि सभी चारों मामले सेक्टर-16 में कोरोना संक्रमित मिले एक मरीज के पारिवारिक संपर्क में हैं. अब चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है. हालांकि, वीरवार को चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ये सभी मरीज बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. फिलहाल इन्हें घर नहीं भेजा गया है, इन्हें सेक्टर 22 सूद धर्मशाला में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
ये भी जानें-गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 158 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज हुए 3492
चंडीगढ़ में अभी तक 293 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि बुधवार को भी चंडीगढ़ में चार मामले सामने आए थे. ये सभी मरीज सेक्टर-46 स्थित श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपचाराधीन थे. सेक्टर-26 बापूधाम निवासी 20, 42 और 28 वर्षीय महिलाओं ने कोरोना को मात दी थी.