चंडीगढ़: ऐसा पहली बार हुआ जब चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से एक ही दिन में चार लोगों की मौत हो गई. जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है. बच्ची चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में रहने थी और कोरोना के अलावा अनिमिया और किडनी की बीमारी से पीड़ित थी.
इस बच्ची के अलावा, मृतकों में चंडीगढ़ के सेक्टर-40 के रहने वाले 70 साल के एक व्यक्ति, सेक्टर-23 के रहने वाले एक 60 साल के बुजुर्ग और मनीमाजरा की रहने वाली एक 64 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल है.
चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति
चंडीगढ़ में रविवार को 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,918 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,387 है.
इसके अलावा, 21 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,492 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
इतने लोगों के लिए गए सैंपल
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 25,203 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 22,084 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 81 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है और 37 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढे़ं- सत्र से पहले स्पीकर के पीए समेत विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव