चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को भी चंडीगढ़ में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और ये सभी मरीज बापूधाम इलाके के रहने वाले हैं. पांचों मरीज एक ही परिवार से मिले हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक बापूधाम इलाके से ही सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. सोमवार को 5 मरीज सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 तक पहुंच गई है, जिनमें से 80 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. जबकि 21 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
एक मरीज की पंचकूला के अल्केमिस्ट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. चंडीगढ़ में अभी तक 1678 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 1545 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. 30 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. चंडीगढ़ का बापूधाम इलाका इन दिनों कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है.
ये भी जानें-LOCKDOWN में फंसे लोगों ने घर वापसी के लिए शुरू की पैदल यात्रा
गौरतलब है कि सोमवार को हरियाणा से 21 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 207 पहुंच गया है. बता दें कि आज से देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. हरियाणा के सिर्फ दो जिले रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ ग्रीन जोन में हैं. इसके अलावा ज्यादा कोरोना मरीजों के आंकड़ फरीदाबाद और सोनीपत को रेड जोन में रखा गया है.