चंडीगढ़: पंचकूला और मोहाली से चंडीगढ़ में आने वाले ऑटो के प्रवेश और एंट्री टैक्स को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. ऑटो चालकों ने अब चंडीगढ़ प्रशाशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को ऑटो यूनियन के आह्वान पर ऑटो चालकों ने मौलीजागरां चौक पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया.
हिंद ऑटो रिक्शा वर्कर यूनियन के प्रधान अनिल कुमार ने बताया की चंडीगढ़ प्रशाशन की ओर से मोहाली और पंचकूला से आने वाले ऑटो को एंट्री प्वाइंट पर परमिट और एंट्री टैक्स के नाम पर रोक दिया जाता है. उनके पास कागजात पूरे होते हैं फिर भी उन्हें चंडीगढ़ में आने नहीं दिया जाता है.
ये भी पढ़िए: धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में चोरों का आतंक, गुरुद्वारे में की चोरी
अनिल ने बताया अब उनकी दिक्कत ये है की ऑटो में सीएनजी भरवाने उन्हें चंडीगढ़ ही आना पड़ता है, क्योंकि पंचकूला के आस पास लगभग 90 किलोमीटर के दायरे में एक भी सीएनजी और एलपीजी फीलिंग स्टेशन ही नहीं है. जिस वजह से उन्हें ना चाहते हुए भी सीएनजी और एलपीजी के लिए चंडीगढ़ आना पड़ता है.
ऑटो चालकों ने दी चक्का जाम की चेतावनी
उन्होंने बताया कि ऑटो चालक चंडीगढ़ में एंट्री के लिए टैक्स देने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन उसे भी नहीं मान रहा है. इसके साथ ही अनिल ने चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस पर तानाशाही करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी ऑटो चालक मिलकर चक्का जाम करेंगे.