चंडीगढ़: शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पहले से ही सख्त है. मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. ये बाते चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताई है.
एक जनहित याचिका पर चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट में बताया कि जो नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि अब तक मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ 804 चालान किए हैं, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 58 चालान किए गए हैं.
प्रशासन ने ऐसे 129 वाहन चालकों के भी चालान किए हैं. चंडीगढ़ के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि प्रशासन ने शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 9 अप्रैल को चंडीगढ़ डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शहर में फेस मास्क अनिवार्य किए जाने के आदेश जारी किए थे.
उन्होंने बताया कि आम लोगों को निर्देश दिए थे कि घर से बाहर निकलने वाले सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए भी कहा गया था. इसके बाद प्रशासन ने 2 जून को एक नोटिफिकेशन जारी कर फेस मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने वालों पर जुर्माना लगाए जाने के आदेश दिए थे, जिसके तहत कार्रवाई अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- पलवल: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटा 40 लाख रुपये की दवाइयों से भरा ट्रक
बता दें कि चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि एक महिला की मौत हो गई. चंडीगढ़ में अब तक कुल 691 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए चुके हैं. इनमें से 194 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है.