ETV Bharat / state

चंडीगढ़ आप संयोजक बोले- आम आदमी पार्टी का होगा अगला मेयर, जनता से किए हर वादे को करेंगे पूरा - haryana latest news

चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली आम आदमी पार्टी क्या चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा कर (Chandigarh Aam Aadmi Party) पाएगी. या अपनी पार्टी के मेयर बनने का इंतजार करेगी. इसको लेकर हमने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग से बात की.

Chandigarh Aam Aadmi Party
प्रेम कुमार गर्ग
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 1:08 PM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने जब चंडीगढ़ नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार किया था तब मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी जैसे कई बड़े वादे किए थे. अब जब चुनाव बीत चुके हैं. ऐसे में क्या अब आम आदमी पार्टी चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर पाएगी या अपनी पार्टी का मेयर बनने का इंतजार करेगी. इसको लेकर हमने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग से बात की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रेम कुमार गर्ग ने कहा पार्टी ने नगर निगम चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. बेशक भाजपा ने धोखेबाजी कर मेयर की कुर्सी पर अपना उम्मीदवार बैठा दिया हो लेकिन आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की जनता की आवाज उठाती रहेगी. आने वाली सदन की बैठक में मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली का मुद्दा भी उठाया जाएगा. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस भी इसमें हमारा साथ देगी.

चंडीगढ़ आप संयोजक बोले- आम आदमी पार्टी का होगा अगला मेयर, जनता से किए हर वादे को करेंगे पूरा

ये भी पढ़ें-राम रहीम की फरलो मामला: हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर हरियाणा सरकार से किया जवाब तलब

गर्ग ने कहा कि भाजपा मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी के वादों को पूरा करने में आनाकानी जरूर करेगी लेकिन हम उन सभी बातों को पूरा करवा कर रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का अगला मेयर भी आम आदमी पार्टी का होगा. अगले चुनाव में कांग्रेस उनके उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगी. क्योंकि इस बार पंजाब चुनाव की वजह से कांग्रेस हमारा साथ नहीं दे पाई थी. हालांकि अगले चुनाव में ऐसा नहीं होगा. गर्ग ने कहा कि कांग्रेस भी शहर में भाजपा का मेयर नहीं चाहती है. हमारे पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में काम करना शुरू कर दिया है. वे अपने स्तर पर लोगों के जितने काम करवा सकते हैं. वह करवा रहे हैं और जो मुख्य वादे हैं हमारी पार्टी उन्हें भी पूरा करवाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP



चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने जब चंडीगढ़ नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार किया था तब मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी जैसे कई बड़े वादे किए थे. अब जब चुनाव बीत चुके हैं. ऐसे में क्या अब आम आदमी पार्टी चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर पाएगी या अपनी पार्टी का मेयर बनने का इंतजार करेगी. इसको लेकर हमने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग से बात की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रेम कुमार गर्ग ने कहा पार्टी ने नगर निगम चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. बेशक भाजपा ने धोखेबाजी कर मेयर की कुर्सी पर अपना उम्मीदवार बैठा दिया हो लेकिन आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की जनता की आवाज उठाती रहेगी. आने वाली सदन की बैठक में मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली का मुद्दा भी उठाया जाएगा. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस भी इसमें हमारा साथ देगी.

चंडीगढ़ आप संयोजक बोले- आम आदमी पार्टी का होगा अगला मेयर, जनता से किए हर वादे को करेंगे पूरा

ये भी पढ़ें-राम रहीम की फरलो मामला: हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर हरियाणा सरकार से किया जवाब तलब

गर्ग ने कहा कि भाजपा मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी के वादों को पूरा करने में आनाकानी जरूर करेगी लेकिन हम उन सभी बातों को पूरा करवा कर रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का अगला मेयर भी आम आदमी पार्टी का होगा. अगले चुनाव में कांग्रेस उनके उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगी. क्योंकि इस बार पंजाब चुनाव की वजह से कांग्रेस हमारा साथ नहीं दे पाई थी. हालांकि अगले चुनाव में ऐसा नहीं होगा. गर्ग ने कहा कि कांग्रेस भी शहर में भाजपा का मेयर नहीं चाहती है. हमारे पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में काम करना शुरू कर दिया है. वे अपने स्तर पर लोगों के जितने काम करवा सकते हैं. वह करवा रहे हैं और जो मुख्य वादे हैं हमारी पार्टी उन्हें भी पूरा करवाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP



Last Updated : Feb 19, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.