ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: केंद्र से हरियाणा को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद - खेलो इंडिया यूथ गेम्स वित्तीय मदद

हरियाणा में 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेलो इंडिया गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन होगा है. इसके लिए एकेंद्र सरकार ने 20.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है.

Khelo India Youth Games 2021
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: केंद्र से हरियाणा को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:27 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार को 20.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की मंजूरी दी है. इन गेम्स में अंडर-18 कैटेगरी के खेलों का आयोजन किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और हरियाणा सरकार के बीच समझौता किया जाएगा, जिसमें खेलों पर साई और हरियाणा सरकार के नियमों और जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी. खेल मंत्री ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चौथा संस्करण है, जो अपनी तरह की एक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता है. ये प्रतियोगिता देश के हर कोने से सर्वश्रेष्ठ युवा खेल सितारों को सामने लाती है.

संदीप सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत चुने गए एथलीटों को 6.28 लाख की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसमें 10,000 रुपये प्रति माह का आउट-ऑफ-पॉकेट भत्ता शामिल है. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत वर्ष में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बनाना और मजबूत करना है ताकि आगामी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ी पदक प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़िए: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तारीखों का हुआ एलान, जानिए कब होगा आयोजन

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य देशभर में खेलों को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना है. इस आयोजन से प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा.

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार को 20.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की मंजूरी दी है. इन गेम्स में अंडर-18 कैटेगरी के खेलों का आयोजन किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और हरियाणा सरकार के बीच समझौता किया जाएगा, जिसमें खेलों पर साई और हरियाणा सरकार के नियमों और जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी. खेल मंत्री ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चौथा संस्करण है, जो अपनी तरह की एक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता है. ये प्रतियोगिता देश के हर कोने से सर्वश्रेष्ठ युवा खेल सितारों को सामने लाती है.

संदीप सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत चुने गए एथलीटों को 6.28 लाख की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसमें 10,000 रुपये प्रति माह का आउट-ऑफ-पॉकेट भत्ता शामिल है. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत वर्ष में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बनाना और मजबूत करना है ताकि आगामी ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ी पदक प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़िए: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तारीखों का हुआ एलान, जानिए कब होगा आयोजन

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य देशभर में खेलों को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना है. इस आयोजन से प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.