ETV Bharat / state

उचाना, जींद और हिसार में नए बाईपास को केंद्र की मंजूरी, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात - हरियाणा में नए बाईपास

Central Government Approved New Bypass: केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए तीन नए बाईपास को मंजूरी दी है. दरअसल हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि उचाना के उत्तरी बाईपास समेत हिसार और जींद का बाईपास को केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दी है.

dushyant chautala nitin gadkari
dushyant chautala nitin gadkari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2024, 9:36 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई अहम परियोजनाओं पर चर्चा कर कुछ को मंजूरी दिलवाई. इन परियोजनाओं में नए बाईपास, विभिन्न सड़क निर्माण कार्य और विस्तार के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा में तीन जगहों पर बाईपास बनाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि जिन निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है. उनमें उचाना के उत्तरी बाईपास समेत हिसार और जींद का बाईपास शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद अब इनका काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए खुशी की बात ये है कि अब उन्हें गांव बाघोत के पास 152-डी पर एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट की सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को 152-डी से सफर करने में आसानी होगी. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वो कुछ समय पहले ही इस कट की मांग के संबंध में धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले थे और अब उनकी समस्या का निदान प्रमुखता से करवाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके बनने से करीब 40 गांवों के ग्रामीणों समेत बाघोत धाम में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार से पंचकूला में भी अंडरपास बनाने को मंजूरी मिली है. ये अंडरपास पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26-27 डिवाइडिंग रोड पर बनाया जाएगा. इसके निर्माण से पंचकूला शहरवासियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा गुरुग्राम-फरूखनगर-झज्जर-दादरी-लोहारू रोड को अपग्रेड करने के लिए सर्वे करवाया जाएगा. साथ ही नेल्सन मंडेला मार्ग, दिल्ली से एमजी रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को जोड़ने की संभावना भी तलाशी जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में किसान कल्याण प्राधिकरण की अहम बैठक, मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या को जल्द सुलझाने का दिया निर्देश

ये भी पढ़ें- प्रदूषण रोकने के लिए सरकार का नया प्लान, बस बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI बसें

चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई अहम परियोजनाओं पर चर्चा कर कुछ को मंजूरी दिलवाई. इन परियोजनाओं में नए बाईपास, विभिन्न सड़क निर्माण कार्य और विस्तार के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा में तीन जगहों पर बाईपास बनाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि जिन निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है. उनमें उचाना के उत्तरी बाईपास समेत हिसार और जींद का बाईपास शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद अब इनका काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए खुशी की बात ये है कि अब उन्हें गांव बाघोत के पास 152-डी पर एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट की सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को 152-डी से सफर करने में आसानी होगी. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वो कुछ समय पहले ही इस कट की मांग के संबंध में धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले थे और अब उनकी समस्या का निदान प्रमुखता से करवाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके बनने से करीब 40 गांवों के ग्रामीणों समेत बाघोत धाम में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार से पंचकूला में भी अंडरपास बनाने को मंजूरी मिली है. ये अंडरपास पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26-27 डिवाइडिंग रोड पर बनाया जाएगा. इसके निर्माण से पंचकूला शहरवासियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा गुरुग्राम-फरूखनगर-झज्जर-दादरी-लोहारू रोड को अपग्रेड करने के लिए सर्वे करवाया जाएगा. साथ ही नेल्सन मंडेला मार्ग, दिल्ली से एमजी रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को जोड़ने की संभावना भी तलाशी जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में किसान कल्याण प्राधिकरण की अहम बैठक, मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या को जल्द सुलझाने का दिया निर्देश

ये भी पढ़ें- प्रदूषण रोकने के लिए सरकार का नया प्लान, बस बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.