चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अब प्रदेश के स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार में जुटा हुआ है. शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में पहली बार सीबीएसई बोर्ड के स्कूल खोले गए हैं. इन स्कूलों में पढ़ाई और सुविधा प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी. इसकी जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट कर दी है. स्कूल खोले जाने पर कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा सरकार बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रयास लगातार जारी है. इन स्कूलों के खुलने से हरियाणा में सरकारी शिक्षा में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
स्कूलों की सूची हुई जारी
बता दें कि प्रदेश सरकार ने 981 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की सूची जारी कर दी है. इन स्कूलों में बच्चे बिना किसी कॉपी, किताब और बैग के जा सकेंगे. प्रदेश सरकार का 1000 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल खोलने का लक्ष्य है. इस समय हरियाणा में 23 सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल और 418 बैग स्कूल पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं.
-
नई पहल, हम बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इसमें सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। pic.twitter.com/no07TdXHLU
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नई पहल, हम बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इसमें सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। pic.twitter.com/no07TdXHLU
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 6, 2020नई पहल, हम बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इसमें सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। pic.twitter.com/no07TdXHLU
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 6, 2020
सीबीएसई माध्यम से होगी पढ़ाई
हरियाणा सरकार इन स्कूलों को पूरे प्रदेश में खंड स्तर पर स्थापित करेगी. प्रत्येक खंड में राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी. खास बात ये है कि इन स्कूलों में अति आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापक होंगे. इन स्कूलों में हरियाणा बोर्ड के स्थान पर सीबीएसई के पाठ्यक्रम से ही पढ़ाई कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी शहर जल्द आवारा जानवरों से मुक्त होंगे- ओमप्रकाश यादव
इन स्कूलों की ये होगी खासियत
इन स्कूलों की बिल्डिंग किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं होगी. क्लास रूम भी डिजिटल होंगे. हर स्कूलों में खेल के मैदान होंगे. इन स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई पहली से बारहवीं तक होगी. अच्छी बात ये है कि इन स्कूलों में जेईई और नीट की भी फ्री कोचिंग दी जाएगी.
शिक्षा के स्तर में होगा सुधार
इन स्कूली छात्रों को परिवहन की सुविधा भी मिलेगी. हरियाणा में शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर उठाने के लिए ये फैसला लिया गया है. इससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आने की उम्मीद है.