चंडीगढ़: मैदानी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली तक बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. पटियाला में पड़ने वाली राव नदी भी उफान पर है. तेज बहाव के चलते एक स्विफ्ट कार नदी में बह गई. इस कार में तीन युवक सवार थे. तीनों की इस हादसे में मौत हो चुकी है. जिनके शव और कार को बरामद कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- तबाही मचाने को आतुर यमुना का पानी, जल प्रलय से 3 गायों की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर
इस कार में ही तीनों युवकों के शव मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया और तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. शवों की शिनाख्त हरप्रीत सिंह, रिंपी और गोपी के रूप में हुई है. पटियाला की राव नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण रविवार से अब तक इन लोगों का रेस्क्यू नहीं किया गया था. मंगलवार को बारिश बंद होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों के शवों को झामपुर कार से बरामद कर लिया गया है.
भागो माजरा गांव के रहने वाले अमरजीत सिंह रविवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उसके ताये का बेटा हरप्रीत सिंह अपने दोस्त रिंपी की गाड़ी में मुल्लापुर गया है. वो अपनी नानी के घर गया था, लेकिन शाम करीब 6 बजे के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद इन युवकों की तलाश की जा रही थी. इस बीच झामपुर गांव की महिला ने महिला ने कार को नदी में बहते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार कार नदी से बाहर निकाला. इस कार में तीनों के शव बरामद हुए. तीनों युवकों के परिजनों की तरफ से सोशल मीडिया पर इनके लापता होने की सूचना दी गई थी, लेकिन इन तीनों का पता नहीं लग पाया था. 11 जुलाई यानी मंगलवार को इसकी कार और शव दोनों मिल गए. पंजाब पुलिस के मुताबिक तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की असल वजहों का पता चल पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.