ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने की चर्चाओं पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह,- पीएम नरेंद्र मोदी जो भी दायित्व देंगे स्वीकार है - Chandigarh latest news

महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने गुरुवार को चंडीगढ़ में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, उन्हें वह स्वीकार है.

Captain Amarinder Singh on Maharashtra Governor
महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने की चर्चाओं पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:51 AM IST

महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने की चर्चाओं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हरियाणा निवास पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच शिष्टाचार भेंट हुई. इन दोनों की मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, उन्हें वो स्वीकार है. जब कैप्टन से पूछा गया कि वे केंद्र में मंत्री बनना चाहते हैं या राज्यपाल, इस पर उन्होंने कहा कि पीएम जहां चाहेंगे, वो उस पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने की चर्चाएं चल रही हैं. जब इनको लेकर कैप्टन अमरिंदर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में आलाकमान की ओर से मुझसे कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे जो भी जिम्मेदारी और दायित्व देंगे, वह मुझे स्वीकार है.

पढ़ें: Haryana Cabinet Meeting: एक क्लिक पर जानिए हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसले

वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. पंजाब में ड्रग्स की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहां पंजाब में पहले पाकिस्तान से तीन दिन में एक ड्रोन आता था. वहीं अब एक दिन में ही तीन ड्रोन आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान हथियार, नकली करेंसी और ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. यह चिंता का विषय है.

पढ़ें: हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब वे सीएम थे, उस दौरान ही उन्होंने इस बारे में गृह​ मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया था. अब तो हालात बेहद बिगड़ गए हैं, इस पर सख्ती की जरूरत है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी व पटियाला से कांग्रेस सांसद रानी परनीत कौर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि पति भारतीय जनता पार्टी में है और पत्नी कांग्रेस में है.

महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने की चर्चाओं पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हरियाणा निवास पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच शिष्टाचार भेंट हुई. इन दोनों की मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, उन्हें वो स्वीकार है. जब कैप्टन से पूछा गया कि वे केंद्र में मंत्री बनना चाहते हैं या राज्यपाल, इस पर उन्होंने कहा कि पीएम जहां चाहेंगे, वो उस पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने की चर्चाएं चल रही हैं. जब इनको लेकर कैप्टन अमरिंदर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में आलाकमान की ओर से मुझसे कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे जो भी जिम्मेदारी और दायित्व देंगे, वह मुझे स्वीकार है.

पढ़ें: Haryana Cabinet Meeting: एक क्लिक पर जानिए हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसले

वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. पंजाब में ड्रग्स की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहां पंजाब में पहले पाकिस्तान से तीन दिन में एक ड्रोन आता था. वहीं अब एक दिन में ही तीन ड्रोन आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान हथियार, नकली करेंसी और ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. यह चिंता का विषय है.

पढ़ें: हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान

पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब वे सीएम थे, उस दौरान ही उन्होंने इस बारे में गृह​ मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया था. अब तो हालात बेहद बिगड़ गए हैं, इस पर सख्ती की जरूरत है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी व पटियाला से कांग्रेस सांसद रानी परनीत कौर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि पति भारतीय जनता पार्टी में है और पत्नी कांग्रेस में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.