ETV Bharat / state

मनोहर लाल बोले- MSP पर संकट आया तो छोड़ दूंगा राजनीति, किसानों को उकसाना बंद करें कैप्टन अमरिंदर - haryana punjab farm laws

कृषि कानूनों पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना है कि किसानों को शांतीपूर्ण तरीके से दिल्ली जाने दें. वहीं सीएम मनोहर लाल का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को उकसाना बंद करें.

captain amarinder singh and manohar lal
captain amarinder singh and manohar lal
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और इधर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले टवीट करते हुए लिखा कि लगभग 2 महीने से किसान बिना किसी समस्या के पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? क्या किसानों को सार्वजनिक राजमार्ग से शांतिपूर्वक गुजरने का अधिकार नहीं है?

वहीं उन्होंने अगले ही ट्वीट में लिखा कि ये एक दुखद विडंबना है कि #ConstitutionDay2020 पर किसानों के संवैधानिक अधिकार को इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें जाने दो @mlkhattar जी. उन्हें उनकी आवाज को शांति से दिल्ली ले जाने दें.

ये भी पढे़ं- सरकार दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों की बात सुने- कुमारी सैलजा

  • .@capt_amarinder ji, I've said it earlier and I'm saying it again, I'll leave politics if there'll be any trouble on the MSP - therefore, please stop inciting innocent farmers.

    — Manohar Lal (@mlkhattar) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि @capt_amarinder जी, मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं, मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर एमएसपी पर कोई परेशानी होगी, इसलिए निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें.

  • Shocked at your response @mlkhattar ji. It's the farmers who've to be convinced on MSP, not me. You should've tried to talk to them before their #DilliChalo. And if you think I’m inciting farmers then why are Haryana farmers also marching to Delhi?

    — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उनके इस ट्वीट के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि मैं आपकी प्रतिक्रिया से चौंक गया हूं. ये किसान हैं जिन्हें एमएसपी पर आश्वस्त होना है, मुझे नहीं. आपको उनके #DilliChalo से पहले उनसे बात करने की कोशिश करनी चाहिए थी और अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं तो हरियाणा के किसान दिल्ली तक मार्च क्यों कर रहे हैं?

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और इधर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले टवीट करते हुए लिखा कि लगभग 2 महीने से किसान बिना किसी समस्या के पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? क्या किसानों को सार्वजनिक राजमार्ग से शांतिपूर्वक गुजरने का अधिकार नहीं है?

वहीं उन्होंने अगले ही ट्वीट में लिखा कि ये एक दुखद विडंबना है कि #ConstitutionDay2020 पर किसानों के संवैधानिक अधिकार को इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें जाने दो @mlkhattar जी. उन्हें उनकी आवाज को शांति से दिल्ली ले जाने दें.

ये भी पढे़ं- सरकार दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों की बात सुने- कुमारी सैलजा

  • .@capt_amarinder ji, I've said it earlier and I'm saying it again, I'll leave politics if there'll be any trouble on the MSP - therefore, please stop inciting innocent farmers.

    — Manohar Lal (@mlkhattar) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि @capt_amarinder जी, मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं, मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर एमएसपी पर कोई परेशानी होगी, इसलिए निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें.

  • Shocked at your response @mlkhattar ji. It's the farmers who've to be convinced on MSP, not me. You should've tried to talk to them before their #DilliChalo. And if you think I’m inciting farmers then why are Haryana farmers also marching to Delhi?

    — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उनके इस ट्वीट के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि मैं आपकी प्रतिक्रिया से चौंक गया हूं. ये किसान हैं जिन्हें एमएसपी पर आश्वस्त होना है, मुझे नहीं. आपको उनके #DilliChalo से पहले उनसे बात करने की कोशिश करनी चाहिए थी और अगर आपको लगता है कि मैं किसानों को उकसा रहा हूं तो हरियाणा के किसान दिल्ली तक मार्च क्यों कर रहे हैं?

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.