चंडीगढ़/गुरुग्राम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिन्हें एहतियात के तौर पर गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती किया गया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराने पर सवाल उठाया है.
अजय यादव ने ट्वीट किया कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से पीड़ित है. वो अपने इलाज के लिए मेदांता में दाखिल हो गए, बजाए इसके वो दिल्ली के एम्स में क्यों नहीं एडमिट हो गए? क्योंकि एम्स देश का सबसे बेहतरीन हॉस्पिटल है. असल में वीआईपी लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पर विश्वास नहीं है.
-
भारत के गृहमंत्री अमित शाह करोना से पीड़ित है वह अपने इलाज के लिए मेडिसिटी मैं दाखिल हो गए बजाय इसके वह दिल्ली के एम्स में क्यों नहीं एडमिट हो गए क्योंकि एम्स देश का सबसे बेहतरीन हॉस्पिटल है असल में वीआईपी लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पर विश्वास नहीं
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत के गृहमंत्री अमित शाह करोना से पीड़ित है वह अपने इलाज के लिए मेडिसिटी मैं दाखिल हो गए बजाय इसके वह दिल्ली के एम्स में क्यों नहीं एडमिट हो गए क्योंकि एम्स देश का सबसे बेहतरीन हॉस्पिटल है असल में वीआईपी लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पर विश्वास नहीं
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 4, 2020भारत के गृहमंत्री अमित शाह करोना से पीड़ित है वह अपने इलाज के लिए मेडिसिटी मैं दाखिल हो गए बजाय इसके वह दिल्ली के एम्स में क्यों नहीं एडमिट हो गए क्योंकि एम्स देश का सबसे बेहतरीन हॉस्पिटल है असल में वीआईपी लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पर विश्वास नहीं
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) August 4, 2020
पीएम मोदी से कैप्टन का सवाल
इससे पहले एक और ट्वीट कर अजय यादव ने पीएम मोदी से क्वारंटीन होने पर सवाल किया था. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था कि प्रधानमंत्री मोदी आपके सखा गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना हो गया है. आप से गुफ्तगू भी करते होंगे? क्या आप 14 दिन क्वारंटीन नहीं होंगे? अगर नहीं क्या ये नियम सिर्फ आम आदमी के लिए है?
थरूर ने भी साधा निशाना
अजय सिंह यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर भी अमित शाह के निजी अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल उठा चुके हैं. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कोरोना पॉजिटिव मिले अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है.
ये भी पढ़िए: ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?
गौरतलब कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच कई राजनेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा यूपी कैबिनेट की मंत्री कमला रानी की भी इलाज के दौरान कोरोने से मौत हो चुकी है.