चंडीगढ़: हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में आई आंधी, तेज बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं.
-
राजस्व विभाग को हरियाणा में आंधी, बरसात व ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि आवश्यकता हो तो प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की जाए ताकि जिन किसानों को फसलें ख़राब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके.
— Chowkidar Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) April 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्व विभाग को हरियाणा में आंधी, बरसात व ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि आवश्यकता हो तो प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की जाए ताकि जिन किसानों को फसलें ख़राब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके.
— Chowkidar Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) April 17, 2019राजस्व विभाग को हरियाणा में आंधी, बरसात व ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि आवश्यकता हो तो प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की जाए ताकि जिन किसानों को फसलें ख़राब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके.
— Chowkidar Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) April 17, 2019
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. तेज हवाएं भी चली हैं. जिसकी वजह से राज्य में फसलों को नुकसान की जानकारी विभिन्न माध्यमों से उन्हें मिली है.
इस सम्बन्ध में उन्होंने तुरंत प्रभाव से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं कि बारिश या ओलवृष्टि से खराब हुई फसल के नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाए.
उन्होंने कहा कि अगर प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की आवश्यकता है तो तुरंत विशेष गिरदावरी की जाए. ताकि जिन किसानों को फसलें खराब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके.