चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवाओं ने धरना समाप्त कर दिया है. वीरवार को हरियाणा सरकार के ओएसडी जवाहर यादव ने ज्वाइनिंग का आश्वासन दिया है. उन्होंने तकरीबन 120 उम्मीदवारों की मौजूदगी में धरनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि 15 दिनों के अंदर सभी 6600 उम्मीदवार के घर तक नियुक्ति पत्र पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि हरियाणा पुलिस में ज्वाइनिंग न होने से नाराज चल रहे अभ्यार्थियों ने प्रदेश सरकार का विरोध जताया था. नियुक्ति की मांग करते हुए 29 नवंबर 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर वह बैठे गए थे. बता दें कि सभी 6600 उम्मीदवारों का रिजल्ट आए भी एक साल के करीब बीत चुका है. ऐसे में इन चयनित अभ्यर्थियों को हरियाणा सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं सौंपा गया. जिसका इंतजार करते हुए उम्मीदवारों ने पंचकूला सेक्टर-5 में पक्का धरना लगाया. पिछले तीन महीनों से सभी उम्मीदवार ठंड के बीच भी धरने पर बैठे रहे.
इस दौरान कई नौजवान लड़के लड़कियों की तबीयत भी खराब हुई. लेकिन इन सब के बावजूद भी धरने को जारी रखा गया. वहीं पिछले महीने ही सभी हरियाणा पुलिस चयन की मांग को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड पर ही रोक लिया था. ऐसे में उम्मीदवारों के एक समूह को सीएम हाउस ले जाया गया, जहां सीएम के ओएसडी जवाहर यादव की ओर से आश्वासन दिया गया था.
ऐसे में एक महीने बाद ओएसडी जवाहर यादव ने वीरवार को धरनास्थल पर पहुंचकर सभी उम्मीदवारों को सरकार की मांगों को माने जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने सभी से धरना समाप्त करने को भी कहा. ऐसे में धरनास्थल पर पहुंचे जवाहर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से हरियाणा पुलिस कैंडिडेट की जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सभी अभ्यार्थियों से यह भी कहा कि वे जल्द ही उनके घरों में ज्वाइनिंग लेटर पोस्ट करवाएंगे. जवाहर यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से सभी मांगों को ध्यान में रखते हुए ज्वाइनिंग लेटर देने पर मोहर लगा दी गई है.
ऐसे में सभी 6600 अभ्यर्थियों को उनके घरों में 15 दिन के अंदर ज्वाइनिंग लेटर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने उम्मीदवारों से यह भी कहा कि वे इस धरने को समाप्त करें ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके. जिसके बाद ओएसडी ने 120 अभ्यर्थियों की मौजूदगी में आश्वासन देने के बाद युवाओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुए अपने घर को लौटने के लिए कहा.