ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के DIG और SSP ने लगाई ASI हरजीत सिंह की नेम प्लेट, कहा-मैं भी हरजीत सिंह

पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के सम्मान में चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने मैं भी हरजीत सिंह के नाम से मुहिम चलाई. इस मुहिम के तहत सभी ने हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट लगाकर ड्यूटी की और व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

campaign main bhi harjeet singh
campaign main bhi harjeet singh
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:58 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के सम्मान में चंडीगढ़ की एसएसपी निलांबरी जगदले और एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद ने सोमावार को हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट लगाई. इस तरह उन्होने पंजाब पुलिस का समर्थन किया. 80 हजार अफसरों और कर्मचारियों ने सोमवार को मैं भी हरजीत मुहिम के तहत हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकार काम किया.

हरजीत पर पिछले दिनों पटियाला में ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इसमें उनका हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया था. बाद में पीजीआई में आठ घंटे के आपरेशन के बाद हाथ को जोड़ा गया. सोमवार को ही उन्हें पीजीआई से डिस्चार्ज किया गया है. ड्यूटी में मुस्तैदी के मद्देनजर हमले के बाद पंजाब पुलिस ने एसआई की रैंक पर प्रमोट कर दिया था.

asi harjeet singh in chandigarh
ASI हरजीत सिंह की नेम प्लेट

बता दें कि पंजाब पुलिस के डीजीपी से लेकर सभी रैंक के पुलिसकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम का नेम प्लेट लगाया. चंडीगढ़ की एसएसपी निलांबरी जगदाले पंजाब और एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद हरियाणा कैडर के हैं.

डीआईजी और एसएसपी चंडीगढ़ ने ना सिर्फ हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाई बल्कि अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी मैं हरजीत सिंह हूं लिखा. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी नेम प्लेट लगाकर अपनी तस्वीर को शेयर किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसके अलावा सोमवार को एएसआई हरजीत सिंह का अस्पताल इलाज के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हरजीत सिंह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वे उस हाथ को भी खिलाते हुए दिख रहे हैं जो हाथ कट गया था और जिसे डॉक्टरों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद जोड़ा था.

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के सम्मान में चंडीगढ़ की एसएसपी निलांबरी जगदले और एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद ने सोमावार को हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट लगाई. इस तरह उन्होने पंजाब पुलिस का समर्थन किया. 80 हजार अफसरों और कर्मचारियों ने सोमवार को मैं भी हरजीत मुहिम के तहत हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकार काम किया.

हरजीत पर पिछले दिनों पटियाला में ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इसमें उनका हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया था. बाद में पीजीआई में आठ घंटे के आपरेशन के बाद हाथ को जोड़ा गया. सोमवार को ही उन्हें पीजीआई से डिस्चार्ज किया गया है. ड्यूटी में मुस्तैदी के मद्देनजर हमले के बाद पंजाब पुलिस ने एसआई की रैंक पर प्रमोट कर दिया था.

asi harjeet singh in chandigarh
ASI हरजीत सिंह की नेम प्लेट

बता दें कि पंजाब पुलिस के डीजीपी से लेकर सभी रैंक के पुलिसकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम का नेम प्लेट लगाया. चंडीगढ़ की एसएसपी निलांबरी जगदाले पंजाब और एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद हरियाणा कैडर के हैं.

डीआईजी और एसएसपी चंडीगढ़ ने ना सिर्फ हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाई बल्कि अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी मैं हरजीत सिंह हूं लिखा. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी नेम प्लेट लगाकर अपनी तस्वीर को शेयर किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसके अलावा सोमवार को एएसआई हरजीत सिंह का अस्पताल इलाज के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हरजीत सिंह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वे उस हाथ को भी खिलाते हुए दिख रहे हैं जो हाथ कट गया था और जिसे डॉक्टरों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद जोड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.