ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा ने किया कैथल में प्ले स्कूल का उद्घाटन

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल के शक्ति नगर राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में स्थापित प्ले स्कूल (Play Schools in Kaithal) का रिबन काटकर शुभारंभ किया.

Cabinet Minister Kamlesh Dhanda
Cabinet Minister Kamlesh Dhanda
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:46 PM IST

चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल के शक्ति नगर राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में स्थापित प्ले स्कूल (Play Schools in Kaithal) का रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान कमलेश ढांडा ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के निर्माता है. इनका भविष्य उज्ज्वल बनाने में प्ले स्कूल अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में प्रदेश में 4000 प्ले स्कूल शुरू हुए हैं.

कैबिनेट मंत्री कमलेश ढाडा ने कहा कि आज प्रदेश में 4000 आंगनबाड़ियों ने प्ले स्कूल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसमें सबसे अधिक 377 प्ले स्कूल कुरूक्षेत्र जिले में शुरू हो रहे हैं, जबकि कैथल में 240 प्ले स्कूल शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में पहले चरण में 4000 प्ले स्कूल शुरू करने का जो संकल्प लिया गया था, उसे महिला एवं बाल विकास विभाग पूरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बदमाशों ने गैंगस्टर के भाई पर चलाई गोलियां, हमले में बाल-बाल बचा युवक

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी स्कूल पूर्व शिक्षा को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. इस व्यवस्था में हम 3 से 5 साल के बच्चे को खेल-खेल में सरल तरीके से सीखने की लगन पैदा करेंगे. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर प्ले स्कूल में आने वाले बच्चों को कविता, कहानी, संगीत के माध्यम से उनका सामाजिक, मानसिक और शारीरिक विकास करेंगी. उन्होंने विभाग की अधिकारियों, वर्करों को निर्देश दिए हैं कि वो प्ले स्कूल के दायरे में आने वाले सभी अभिभावकों को जागरूक करें तथा उन्हें अपने 3 साल से 5 साल तक के बच्चे को स्कूल में जाने से पहले प्ले स्कूल में भेजें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल के शक्ति नगर राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में स्थापित प्ले स्कूल (Play Schools in Kaithal) का रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान कमलेश ढांडा ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के निर्माता है. इनका भविष्य उज्ज्वल बनाने में प्ले स्कूल अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में प्रदेश में 4000 प्ले स्कूल शुरू हुए हैं.

कैबिनेट मंत्री कमलेश ढाडा ने कहा कि आज प्रदेश में 4000 आंगनबाड़ियों ने प्ले स्कूल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसमें सबसे अधिक 377 प्ले स्कूल कुरूक्षेत्र जिले में शुरू हो रहे हैं, जबकि कैथल में 240 प्ले स्कूल शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में पहले चरण में 4000 प्ले स्कूल शुरू करने का जो संकल्प लिया गया था, उसे महिला एवं बाल विकास विभाग पूरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बदमाशों ने गैंगस्टर के भाई पर चलाई गोलियां, हमले में बाल-बाल बचा युवक

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी स्कूल पूर्व शिक्षा को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. इस व्यवस्था में हम 3 से 5 साल के बच्चे को खेल-खेल में सरल तरीके से सीखने की लगन पैदा करेंगे. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर प्ले स्कूल में आने वाले बच्चों को कविता, कहानी, संगीत के माध्यम से उनका सामाजिक, मानसिक और शारीरिक विकास करेंगी. उन्होंने विभाग की अधिकारियों, वर्करों को निर्देश दिए हैं कि वो प्ले स्कूल के दायरे में आने वाले सभी अभिभावकों को जागरूक करें तथा उन्हें अपने 3 साल से 5 साल तक के बच्चे को स्कूल में जाने से पहले प्ले स्कूल में भेजें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.