चंडीगढ़ः नागरिकता संसोध कानून को लेकर देश-प्रदेश में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी भी कई जगहों पर इस कानून का काला कानून बताकर इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. चंडीगढ़ में भी सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी हैं. शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर 17 मार्केट में कई संगठनों ने मिलकर सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया.
कुछ को तो कानून की जानकारी भी नहीं
जब हमने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करनी चाहिए तो कई लोगों ने बात करने से मना कर दिया और जिन लोगों ने बात की उनका कहना था कि सरकार लोगों की नागरिकता छीनने का काम कर रही है. उनका मानना है कि ये कानून मुस्लिम समाज पर भी घोर अत्याचार है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं है वो लोग अपनी नागरिकता कैसे सिद्ध करेंगे. हालांकि प्रदर्शन में आए कुछ लोगों को तो इस कानून की जानकारी ही नहीं थी.
'क्यों सिद्ध करें अपनी नागरिकता'
वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे थे कि हम देश के नागरिक हैं और हमें ये सिद्ध करने की जरूरत नहीं है. सरकार हमसे हमारी नागरिकता संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं मांग सकती. जब हमने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बाहर से देश में आए घुसपैठियों के बारे में बात की तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ लिया. उनका सिर्फ ये कहना है कि भारत के लोग सरकार को अपनी नागरिकता सिद्ध नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः CAA को लेकर विपक्ष पर बरसे कंवरपाल गुर्जर, बोले- कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं
'गिरनी चाहिए देश की सरकार'
वहीं कुछ का कहना है कि सरकार लोगों को धर्म के नाम पर बांट रही है. अगर नागरिकता देनी है तो सभी धर्मों को दी जाए मुस्लिम धर्म को उससे अलग ना किया जाए. चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि राजनीति दल सत्ता के नाम पर धर्म की राजनीति कर रहे हैं. सरकार धर्म के नाम पर हमें बांट रही है. ऐसे में अगर जरूर पड़ी है तो हम सरकार भी गिराने की मांग उठाएंगे.