भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं कक्षा का परिणाम 80.34 प्रतिशत रहा. इस बार परीक्षा में 86.30 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 75.06 प्रतिशत ही लडक़े सफलता प्राप्त कर सके हैं. इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 11.24 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत के साथ बढ़त हासिल की है.
छात्र परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेब साइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. इस बार बोर्ड की तरफ से प्रमाण-पत्र और रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का फैसला लिया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी.
महेंद्रगढ़ की मनीषा ने किया प्रदेश में टॉप
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कला संकाय में मनीषा पुत्री श्री मनोज कुमार, रा०व०मा०वि०, सिहमा, महेन्द्रगढ़ की छात्रा ने 500 में से 499 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान पर मोनिका पुत्री श्री अजय कुमार, रा०व०मा०वि०, चमारखेड़ा, हिसार एवं अमनदीप कौर पुत्री श्री पाल सिंह, आदर्श व०मा०वि०, लखुवाणा, सिरसा ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान वर्षा पुत्री श्री आजाद सिंह, रा०व०मा०वि०, जाडऱा, रेवाड़ी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए.
विषय- कॉमर्स संकाय
- प्रथम
पुष्पा- कैथल- 498 अंक
संयम- फतेहाबाद- 498 अंक
- द्वितीय
अंशु- हिसार- 496 अंक
मुस्कान- जींद- 496 अंक
- तृतीय
जसप्रीत सिंह- कुरुक्षेत्र- 495 अंक
विशाखा- नरवाना- 495 अंक
बबीता- रेवाड़ी- 495 अंक
सिमरण- फतेहाबाद- 495 अंक
विषय- विज्ञान संकाय
- प्रथम
भावाना यादव- रेवाड़ी- 496 अंक
- द्वितीय
अमित- भिवानी- 495 अंक
मोनू कुमारी- चरखी दादरी- 495 अंक
श्रुतिका- कुरुक्षेत्र- 495 अंक
काजल- झज्जर- 495 अंक
- तृतीय
मुस्कान- चरखी दादरी - 494 अंक
सचिन- कैथल - 494 अंक
संजू- पलवल - 494 अंक
मन्दीप- झज्जर- 494 अंक
सरस्वती- भिवानी- 494 अंक
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदू
- बोर्ड परीक्षा में कुल 2,12,693 परीक्षार्थी बैठे.
- इस साल 1,70,881 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.
- 32,361 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी.
- 9,451 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं.
- सरकारी विद्यालयों की पास प्रतिशतता- 79.78%
- प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता- 80.97%
- ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता- 79.14%
- शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 82.28%
औसत अंकों को आधार मान कर निकाला गया रिजल्ट
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पहले सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के कुछ विषयों की परीक्षाएं ही संचालित करवाई जा सकी थी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए हैं और उसके अनुसार ही परिणाम निकाला गया है.
उन्होंने बताया इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा. उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ-साथ विद्यालयी परीक्षार्थियों का परिणाम अनुक्रमांक के आधार पर लिया जा सकता है. विद्यालयों द्वारा अपने परीक्षार्थियों का परिणाम यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकता है.
ये भी पढे़ं:-नेट और न ही नेटवर्क...कैसे हो देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह में ऑनलाइन पढ़ाई