ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, सरकार आने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ - चंडीगढ़

मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को पीसी कर कई मद्दों पर चर्चा की.

पीसी करते पूर्व सीएम बीएस हुड्डा
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 6:12 PM IST

चंडीगढ़ः मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को पीसी कर कई मद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

हुड्डा ने मेनिफेस्टो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र से 5 करोड़ बीपीएल और 25 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा.

100 दिन नहीं 150 दिन का मिलेगा रोजगार-हुड्डा
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को अपना टारगेट बनाया है. पूर्व सीएम ने कहा कि पहले युवाओं को 100 दिन का रोजगार मिलता था लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद ये आंकड़ा 150 दिन में तद्बील हो जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने 154 वादे किए और उन्हें भी पूरा नहीं कर पाई.

पीसी के दौरान पूर्व सीएम ने बताए इसके फायदे

बीजेपी के राज में किसान दुखी- हुड्डा
पीसी के दौरान हुड्डा ने कहा कि किसान को शुरू से एमएसपी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी बीजेपी के राज में किसान काफी परेशान है और उनकी ये परेशानी पार्टी के सामने परिवर्तन यात्रा के वक्त सामने आई.

10 दिनों में किसानों का कर्जा होगा माफ-हुड्डा
वहीं तीन राज्यो में कांग्रेस की जीत पर हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आई थी तो किसानों का कर्जा माफ किया गया और अब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

'किलोमीटर स्किम का घोटाला हुआ उजागर'
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने किलोमीटर स्किम में हमने एक बड़ा घोटाला उजागर किया था, तब जांच नहीं हुई. अब विजलेंस जांच कर रही है जो कि पहले ही हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेम चेंजर पार्टी है लेकिन कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतकर गेम चेंजर पार्टी है.

सीएम पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री खट्टर के दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति को लेकर दिए गए बयान पर हुड्डा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को क्या पता शादी के बाद पत्नी की भी संपत्ती जुड़ जाती है. हुड्डा ने कहा कि सीएम को क्या पता होगा उनकी तो शादी ही नहीं हुई है.

अनिल विज के ट्वीट का जवाब
वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्वीट पर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जिस व्यक्ति की राजनीति समझ ना हो उसको मैं कुछ नहीं कहता.

चंडीगढ़ः मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को पीसी कर कई मद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

हुड्डा ने मेनिफेस्टो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के इस घोषणा पत्र से 5 करोड़ बीपीएल और 25 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा.

100 दिन नहीं 150 दिन का मिलेगा रोजगार-हुड्डा
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को अपना टारगेट बनाया है. पूर्व सीएम ने कहा कि पहले युवाओं को 100 दिन का रोजगार मिलता था लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद ये आंकड़ा 150 दिन में तद्बील हो जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने 154 वादे किए और उन्हें भी पूरा नहीं कर पाई.

पीसी के दौरान पूर्व सीएम ने बताए इसके फायदे

बीजेपी के राज में किसान दुखी- हुड्डा
पीसी के दौरान हुड्डा ने कहा कि किसान को शुरू से एमएसपी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी बीजेपी के राज में किसान काफी परेशान है और उनकी ये परेशानी पार्टी के सामने परिवर्तन यात्रा के वक्त सामने आई.

10 दिनों में किसानों का कर्जा होगा माफ-हुड्डा
वहीं तीन राज्यो में कांग्रेस की जीत पर हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आई थी तो किसानों का कर्जा माफ किया गया और अब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

'किलोमीटर स्किम का घोटाला हुआ उजागर'
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने किलोमीटर स्किम में हमने एक बड़ा घोटाला उजागर किया था, तब जांच नहीं हुई. अब विजलेंस जांच कर रही है जो कि पहले ही हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेम चेंजर पार्टी है लेकिन कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतकर गेम चेंजर पार्टी है.

सीएम पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री खट्टर के दीपेंद्र हुड्डा की संपत्ति को लेकर दिए गए बयान पर हुड्डा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को क्या पता शादी के बाद पत्नी की भी संपत्ती जुड़ जाती है. हुड्डा ने कहा कि सीएम को क्या पता होगा उनकी तो शादी ही नहीं हुई है.

अनिल विज के ट्वीट का जवाब
वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्वीट पर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जिस व्यक्ति की राजनीति समझ ना हो उसको मैं कुछ नहीं कहता.

Intro:Body:

[03/04 3:40 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: चंडीगढ ।।



पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्रकरवार्ता ।



मैनिफेस्टो जो देश का कल कांग्रेस ने जारी किया है वो खुहाल जीवन देने में सहायक होगा, ये 5 करोड़ bpl और 25 करोड़ जनता को लाभ मिलेगा ।



पहले 100 दिन का रोजगार देते थे अब 150 दिन का रोजगार देगें ।



प्रदेश में भजपा सरकार ने 154 वादे किए यह उन को पूरा नही किया ।



सोनीपत में भर्तियों के नाम पर करोड़ो रुपए लिए गए, वहा एक व्यक्ति गयबबहो गया था, लेकिन अभी तक जांच नही हुई ।



106 ऐसे केंडिडेट थे MPSw  ऐसे भर्ती किए हैं जिन का कोई इंटरवियू नही लिया गया ।



किसान का शुरू से msp नही दिया गया, हम परिवर्तन यात्रा पर थे तो जनता ने ये आरोप लगाए ।





किलोमीटर स्किम में हम ने एक बड़ा घोटाला उजागर किया था, तब जांच नही हुई अब विजलेंस जांच कर रहे हैं जो कि पहले ही हो जानी चाहिए थी ।



कर्मचारियो को आज तक HRA नही दिया गया, अब तक ।



मैनिफेस्टो में हर प्रकार के वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया गया है । 



यह सरकार नेम चेंजर रही है, कांग्रेस गेम चेंजर साबित होगी ।



तीन राज्यो में कांग्रेस की सरकार आई थी तो किसानों का कर्जा माफ किया गया, और अब देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा ।



भाजपा नॉन परफॉर्मेंस सरकार रही है । 





शिक्षा का और डिफेंस का बजट बढ़ाया जाएगा ।



देश द्रोह की धारा को खत्म करने पर कहा कि यह एक गंभीर मामला है इस का दुरुपयोग किया जा रहा है, इस लिए हटाई जानी चाहिए ।



 कुलदीप बिश्नोई को काम था इस लिए कहि पर वह यात्रा में नही शामिल नही हो पाए, कांग्रेस एक है कोई नाराज नही है ।



जिला प्रधान नही हैं ब्लाक लेवल पर नही हैं लेकिन कार्यकर्ता हमारे मजबूत हैं और हम चुनाव जीतेंगे ।



कांग्रेस पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लडूंगा, चाहे सोनीपत हो चाहे फरीदाबाद हो



 मैं जब mp बना मेरे पिता जी मुख्यमंत्री नही था और देवीलाल को मैने फिर भी तीन बार हराया । मुख्यमंत्री को दिया जवाब । मुख्यमंत्री ने कहा था जब दीपेंद्र हुड्डा mp बने तब उन के पिता जी मुख्यमंत्री थे ।

[03/04 3:43 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: मुख्यमंत्री खट्टर पर दीपेंद्र की संपत्ति लगातार बढ़ रही है के ब्यान पर हुड्डा ने कसा तंज मुख्यमंत्री की जब शादी ही नही हुई तो उन्हें क्या पता कि जिस व्यक्ति की शादी होती है तो उस के बाद उस की पत्नी की भी संपत्ति भी जुड़ जाती है ।

[03/04 3:46 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: करप्शन के बिना कैसे जिलो में 10-10 करोड़ की बिल्डिंगे बन रही हैं । हुड्डा ने भाजपा के जिला लेवल पर बन रहे कार्यालयों पर कसा तंज ।

[03/04 3:47 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: परिवर्तन यात्रा में पता चला कि भाजपा का सफाया हो रहा है, इस दौरान जबदस्त समर्थन मिला जनता का ।

[03/04 3:48 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: Up , राजस्थान और उत्तराखंड में जा के करूंगा पार्टी के लिए प्रचार : हुड्डा ।

[03/04 3:49 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: अनिल विज के ट्वीट पर कसा तंज : जिस व्यक्ति की राजनीति समझ सुनी हो उस पर मैं कुछ नही कहता ।


Conclusion:
Last Updated : Apr 3, 2019, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.